Loading election data...

Bihar Weather: बिहार में अब हाड़ कंपाने वाली ठंड का अलर्ट जारी, हिमालय में बर्फबारी से बढ़ेगा मौसम का कहर..

बिहार में ठंड के तेवर अभी नरम नहीं होने वाले हैं. मौसम विभाग ने 25 से 29 जनवरी तक पूरे राज्य में भीषण सर्द और कोहरे के आसार जताए हैं. सूबे में कड़ाके की ठंड इन दिनों जारी है. इधर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2024 8:37 AM
an image

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड के तेवर इन दिनों बेहद सख्त हैं. कई जिलों में पारा 5 डिग्री से भी नीचे पिछले दिनों दर्ज किया गया. वहीं 25 से 27 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में बर्फबारी और बारिश के आसार हैं. नये पश्चिम विक्षोभ के रूप में आ रहे इस मौसमी घटनाक्रम का बिहार के मौसम पर सीधा असर पड़ने का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके प्रभाव से राज्य में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के एक नये दौर के शुरू होने के आसार हैं. आइएमडी के मुताबिक राज्य में 25 से 29 जनवरी तक भीषण ठंड की आशंका है.

मौसम विभाग का अलर्ट जारी..

आइएमडी पटना ने बिहार के लिए सीवियर कोल्ड डे/ कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया है. आम जन को ठंड से बचने के लिए आगाह किया है. इस समयावधि के बीच पड़ने वाली ठंड समान रूप से पूरे राज्य में पड़ेगी. आइएमडी ने बच्चों एवं बुजुर्गों को ठंड से बचने की सलाह दी है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक 12 जनवरी से राज्य में लगातार शीत दिवस की स्थिति बनी है. दरअसल राज्य में पड़ रही अभी तक की ठंड की वजह निचले क्षोभ मंडल में बर्फीली ठंडी पछुआ और उत्तर-पछु़आ हवा का प्रवाह है.

12 से अधिक जिलों में कोल्ड डे की स्थिति

इधर बुधवार को राज्य में कई जगहों पर शीत दिवस की स्थिति बनी है. पटना, मुजफ्फरपुर, डेहरी, गोपालगंज, कैमूर, बक्सर, किशनगंज, पूसा/समस्तीपुर, जीरोदई/सिवान, पुपरी /सीतामढ़ी और वैशाली में सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी. इसके अलावा करीब बारह से अधिक जिलों में कोल्ड डे रहा. यहां अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े चार डिग्री सेल्सियस से नौ डिग्री नीचे तक दर्ज किया गया.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में इस तारीख तक जारी रहेगा शीतलहर का कहर, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
बिहार के जिलों में तापमान

आइएमडी की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में सबसे कम अधिकतम तापमान बक्सर में 11.3, डेहरी और कैमूर में 12.2, पुपरी में 12.4, मुजफ्फरपुर में 12.8, जीरादेई में 13, वैशाली में 13.4, गोपालगंज और पूसा में 13.6, पटना में 13.9 और किशनगंज में 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 5.4 डिग्री सेल्सियस, बांका में 5.6 , सबौर और जीरादेई में 6-6 डिग्री, मोतिहारी और बक्सर में 6.6 और कैमूर में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

भागलपुर का मौसम

भागलपुर जिले में ठंड का असर और बढ़ गया है. शाम ढलने से लेकर सुबह तक बर्फीली हवा चल रही है. हवा की रफ्तार कम होते ही घना धुंध छा रहा है. यह स्थिति मंगलवार रात देखने को मिली. रात से लेकर बुधवार सुबह तक कड़ाके की ठंड रही. तड़के सुबह तक न्यूनतम तापमान छह डिग्री तक पहुंच गया. धुंध के कारण सुबह 11 बजे तक धूप नहीं निकली. इसके बाद धूप निकलने से तापमान में सुधार हुआ. दोपहर दो बजे तक जिले का अधिकतम तापमान 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सुबह के समय ठंड व धुंध में बच्चों को स्कूल व कर्मियों को कार्यालय जाने में काफी परेशानी हुई. धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली.


25 से 29 जनवरी तक रहेगी शीत दिवस जैसी स्थिति

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि राज्य में 25 से 29 जनवरी तक अतिशीत या शीत दिवस जैसी स्थिति रहने की संभावना है. अगले पांच दिनों तक कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. फिर हल्की धूप निकलेगी. 26 व 27 जनवरी को शीत दिवस जैसी स्थिति रहेगी. 12 जनवरी से शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 व 27 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा.

विमान और ट्रेन सेवा बाधित

बिहार में कोहरे की वजह से ट्रेन और विमान सेवाएं भी बाधित हो रही हैं. राजधानी पटना के जेपी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बुधवार को पहली उड़ान दोपहर के 12:30 बजे से शुरू हुई. वहीं पहली लैंडिंग सुबह के 11:35 से शुरू हुई. धुंध और खराब मौसम के कारण इंडिगो की तीन जोड़ी फ्लाइट रद्द हो गयी. इसमें हैदराबाद, देवघर और रांची से आने और जाने वाली फ्लाइट शामिल रहीं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 11:30 बजे के बाद विजिबिलिटी एक हजार मीटर से अधिक हुई, इसके बाद विमानों का आगमन और प्रस्थान शुरू हो सका. पटना से उड़ान भरने और यहां आने वाले कुल 52 विमानों में से 21 विमान देर से आये और गये. 

Exit mobile version