Bihar Weather: ठंड को लेकर मौसम विभाग ने शेयर किया अपडेट, देखिए वीडियो कब मिलेगी इससे राहत
Bihar Weather बिहार में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आज यानी मंगलवार को बिहार में दिन में धूप खिलेगी और आसमान भी साफ रह सकता है.
पटना व आसपास के मौसम के अब साफ होने की संभावना है. मंगलवार को शहर में आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं. इसके बाद बुधवार से मौसम साफ हो जायेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार उत्तर भारत क्षेत्र में समुद्र तल से 12 किमी ऊपर 45 नॉट से जेट स्ट्रीम की हवाएं चल रही हैं. इससे बादल छाये हुए हैं और मौसम में परिवर्तन हुआ है. मंगलवार से इसका प्रभाव कम हो जायेगा. वहीं, रविवार की शाम के बाद सोमवार की सुबह पटना व आसपास के इलाकों में दो एमएम के लगभग बारिश हुई. दोपहर बाद मौसम साफ हो गया. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 20.7 और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अब मंगलवार को भी तापमान 15 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. देखिए वीडियो..
Also Read: Bihar weather: बिहार शरीफ में फिर बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के बाद बढ़ी कनकनी