Bihar Weather: बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, अगले 7 दिनों तक बारिश के आसार नहीं, जानें वेदर रिपोर्ट

बिहार में मानसून अब कमजोर पड़ चुका है. अगले सात दिनों तक बारिश के आसार नहीं हैं. छह अक्तूबर से मॉनसून की विदाई की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2021 2:28 PM

पटना. बिहार में मॉनसून कमजोर हो गया है. अगले सात दिन बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. हालांकि, मौसम विज्ञान ने मॉनसून के निष्क्रिय होने की औपचारिक घोषणा नहीं की है. इधर गुरुवार को बिहार में औसतन तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. प्रदेश में अब तक कुल 1021.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है.

मौसम विज्ञान के सूत्रों का मानना है कि 10 फीसदी कम या अधिक बारिश सामान्य मानी जाती है. सामान्य बारिश 1116 मिलीमीटर मानी जाती है. 17 सितंबर से 23 सितंबर तक बिहार में केवल 26.7 मिलीमीटर बारिश हुई. यह सामान्य से 38 फीसदी कम रही.

प्रदेश में 23 सितंबर को 3.4, 22 सितंबर को एक, 21 सितंबर को लगभग चार मिलीमीटर कम बारिश दर्ज की गयी है. इसी तरह 17 सितंबर तक सामान्य से कम ही बारिश दर्ज की गयी है. इन सब के बाद भी पूरे प्रदेश में अब तक सामान्य से पांच फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गयी है.

Also Read: बिहार के भी कई कोचिंग सेंटर CBI के निशाने पर, 50 लाख रुपये में NEET Exam पास कराने की गारंटी का खुलासा

आइएमडी के मुताबिक बिहार से छह अक्तूबर से मॉनसून की विदाई शुरू हो जाती है. इस लिहाज से मॉनसून समय पर विदा होना तय माना जा रहा है. विशेष बात यह है कि बिहार में इस बार एकदम सही तिथि 12 जून को मॉनसून ने दस्तक दी थी.

आइएमडी के मुताबिक अगले सात दिन बारिश की न के बराबर संभावना है. ऐसे में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. रात का तापमान सामान्य रहेगा.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version