Loading election data...

Bihar Weather: बिहार में गिरते पारे से और बढ़ेगी ठंड, पछुआ हवा का दिख रहा असर, जानें वेदर रिपोर्ट

बिहार में मौसम (Bihar Weather) का मिजाज बदल गया है. ठंड ने अब अपना रुप दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम से जुड़े मामलों के जानकारों की मानें तो सूबे का न्यूनतम तापमान अब गिरना शुरू हुआ है जिससे रात में ठंड बढ़ेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 4:52 PM

बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पछुआ की वजह से बिहार में मौसम अब काफी बदल गया है. ठंड अब धीरे-धीरे अपने वास्तविक रुप में आती दिख रही है. सूबे का पारा लगातार गिरने के कारण घरों में लोगों के कंबल-रजाई निकल चुके हैं. मंगलवार को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री रहा. मौसम विभाग के जानकारों की मानें तो अभी ठंड और बढ़ने वाली है.

मंगलवार को गया सूबे का सबसे ठंडा जिला रहा. यहां का न्यूनतम तापमान गिरकर 7.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. भागलपुर में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया जो इस सीजन का सबसे कम तापमान यहां रहा. भागलपुर और पटना समेत पूर्णिया व अन्य कई जिलों में बुधवार को सुबह कोहरे और ठंड के साथ शुरू हुआ. लोगों को 10 बजे के बाद ठंड से थोड़ी राहत जरुर मिली लेकिन शाम जैसे-जैसे ढलने लगी, ठंड भी तेज होता गया.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सूबे में ठंड अब बढ़ेगी. भागलपुर में उत्तर-पूर्वी हवा का प्रवाह है. ऐसे में सुबह कोहरा और धुंध की आशंका जताई जा रही है. गुरुवार और शुक्रवार को रात के पारे में सुधार होने की संभावना है लेकिन इसके बाद हवा ही दिशा पछुआ होगी और रात का पारा गिरने लगेगा. पटना का न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान जताया जा रहा है.

Also Read: Bihar Corona: बिहार में 100 के करीब कोरोना के एक्टिव केस, एक माह के अंदर संक्रमण की डराने वाली रफ्तार

मौसम मामलों के जानकारों का कहना है कि सूबे के अधिकतर भागों में मौसम साफ और शुष्क रहेगा. दिन में हल्की ठंड बढ़ेगी लेकिन दोपहर को लोगों को इससे राहत अभी मिलेगी. वहीं रात का पारा कुछ डिग्री तक गिरने का अनुमान है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सूबे के अधिकतर जिलों में न्यूनतम पारा थोड़ा बहुत गिरेगा और ये 9 से 11 डिग्री के बीच रहेगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version