Bihar Weather Report: बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच गुजरेगी फरवरी, इन दो दिनों बारिश के बन रहे आसार

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग ने फरवरी के तीन हफ्ते प्रदेश के रात और दिन के तापमान सामान्य से कम रहने के आसार जताए हैं. जानिये ठंड और बारिश को लेकर पुर्वानुमान

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 8:07 PM

Bihar Weather Report: बिहार में ठंड अपने चरम पर है. फरवरी के बसंती मौसम में सामान्य से कुछ ज्यादा ठंड रहने के आसार हैं. आइएमडी के तीन हफ्ते के पुर्वानुमान के मुताबिक माह के शुरुआती तीन हफ्ते तक बिहार में रात और दिन का तापमान सामान्य से कम रहेगा.

चार और पांच फरवरी को बारिश के आसार

दरअसल चार और पांच फरवरी को पूरे राज्य में अच्छी खासी बरसात आने के आसार हैं. इसकी वजह से पछिया हवा एक बार फिर जोर पकड़ेगी. जिसकी वजह से फरवरी में सामान्य तौर पर महसूस होने वाली ठंडक कुछ ज्यादा महसूस होगी.

पछुआ का प्रवाह लगातार फरवरी में भी

दरअसल पछुआ का प्रवाह लगातार फरवरी में भी बने रहने का पूर्वानुमान है. इधर फरवरी के एक से तीन फरवरी तक उत्तरी बिहार में मध्यम से घना कोहरा बनने के आसार बन गये हैं. दक्षिणी बिहार में मौसम में कुछ राहत का पूर्वानुमान है. हालांकि न्यूनतम पारा अभी भी सामान्य से कम बना हुआ है. हालांकि बिहार में पछुआ हवा कुछ कम रफ्तार में समुद्र सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक चल रही है.

Also Read: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा: दोनों पाली में कितने बजे तक मिलेगी एंट्री, OMR शीट वापस लेने का भी जानें समय
बिहार में कोल्ड डे की स्थिति

सोमवार को उत्तरी बिहार में कोल्ड के स्थिति बनी. विशेषकर मोतिहारी,सुपौल और पूर्णिया में शीत दिवस की स्थिति दर्ज की गयी. अररिया प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. जहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

आइएमडी की आधिकारिक रिपोर्ट

आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर,जमुई, बक्सर और सहरसा में 10 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. शेष सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है.

भागलपुर के सबौर में सबसे अधिक ठंड

प्रदेश में 6.7 डिग्री से 8 डिग्री के बीच सबसे न्यूनतम तापमान सबौर में 7, गया में 7.3,मोतिहारी में 7.5, पूर्णिया 7.9,वाल्मीकि नगर 8, पुपरी(सीतामढ़ी ) में 7.6, बांका और औरंगाबाद में 7.8 और बेगूसराय में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version