Bihar Weather : बिहार में आनेवाली है कड़ाके की ठंड, 13 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

Bihar Weather : मंगलवार को गया और नालंदा के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. बारिश के बाद इन इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गयी है. पटना, भोजपुर, अरवल, गया, भोजपुर, अरवल, रोहतास में मौसम का अलर्ट जारी किया गया है.

By Ashish Jha | December 11, 2024 12:08 PM
an image

Bihar Weather : पटना. बिहार में पश्चिमी विक्षोभ से ठंड बढ़ गई है. उत्तर बिहार के अधिकतर जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे से यातायात प्रभावित हुआ है. मंगलवार को गया और नालंदा के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई है. बारिश के बाद इन इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गयी है. पटना, भोजपुर, अरवल, गया, भोजपुर, अरवल, रोहतास में मौसम का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने अगले दो से तीन दिन तक उत्तरी बिहार में कड़ाके की ठंड होने की बात कही है.

डेहरी में रिकार्ड गिरा पारा

बिहार में पश्चिमी से नमी युक्त हवा आने के कारण प्रदेश के वातावरण में सुबह-शाम काफी ठंड महसूस हो रही है. मंगलवार को डेहरी राज्य का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा, वहां का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. 15 दिसंबर से कंपकंपी वाली ठंड लोगों को परेशान करेगी. दिसंबर के महीने में इस तरह की ठंड बहुत कम ही देखी गई है. वहीं राज्य में अधिकतम तापमान की बात करें तो वह बक्सर एवं जीरादेई का रहा, वहां पर अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 14.9 एवं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

पटना में और गिरेगा तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, बिहार के दक्षिणी एवं उत्तरी भागों के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं. बुधवार सुबह कई जिलों में सुबह में घना कोहरा देखने को मिला है. पटना में सुबह धूप नहीं निकली. आसमान में बादल छाए दिखे. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण बिहार में हुई बारिश के कारण तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट आएगी. गया में इस समय मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जहां कड़ाके की ठंड ने लोगों को ठिठुरन में डाला है. बीती रात बारिश के कारण कनकनी बढ़ गई है.

इन जिलों में घना कुहासा

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के अनुसार, कोसी-पूर्णिया और भागलपुर प्रमंडल के जिले जैसे सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और बांका में घना कुहासा छाया हुआ है. वहीं दूसरी ओर जिन जिलों में बारिश का संभावना है, अगर वहां वर्षा होती है तो ठंड में भी बढ़ोतरी होगी. वैशाली में अब तक धूप नहीं निकली है. सर्द पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है. कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा है.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

Exit mobile version