Bihar Weather: पटना में मानसून के लिए अभी और इंतजार, 12 जिलों में बारिश का अलर्ट

Bihar Weather: पटना. बिहार में शनिवार को उमस से राहत नहीं मिली. मौसम का मिजाज लोगों को बीमार बना रहा. लोगों के घरों में चलने वाले एसी के कारण भी बाहर का तापमान दो डिग्री तक बढ़ जा रहा.

By Ashish Jha | June 23, 2024 6:22 AM

Bihar Weather: पटना. बिहार के अधिकांश हिस्सों में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. शनिवार को बांका, बेतिया, लखीसराय और बगहा में झमाझम बारिश हुई. वहीं, आज प्रदेश के 12 जिलों में बारिश होने की संभावना है. अन्य सभी 26 जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह-शाम मॉनसूनी हवाओं और बादलों की वजह से मौसम में नमी हो रही है. बादलों की आवाजाही के बाद भी सुबह नौ बजे से लेकर पांच बजे के बीच तपिश जारी रही. दोपहर में बादलों का असर नहीं दिखा. गर्मी ने जीना मुहाल किया. शनिवार को उमस से राहत नहीं मिली. पंखा बंद होने पर पसीना से लोग बेचैन हो जा रहे. मौसम का मिजाज लोगों को बीमार बना रहा. लोगों के घरों में चलने वाले एसी के कारण भी बाहर का तापमान दो डिग्री तक बढ़ जा रहा. तापमान भले ही 37 डिग्री रहा, लेकिन हीट इंडेक्स 40 डिग्री जैसी गर्मी का अहसास कराया, जिसके कारण लोग परेशान होते रहे.

आर्द्रता के बढ़ने के कारण उमस से राहत नहीं

मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि मौसम बदलने की वजह से हवाओं में नमी की मात्रा में भी इजाफा हो रहा है. अधिकतम नमी 78 और न्यूनतम नमी 36 प्रतिशत रही. 18.2 किमी के रफ्तार से पुरवा हवा चल रही. दिन का तापमान 37.8 व रात का पारा 29.6 डिग्री दर्ज किया गया. आर्द्रता के बढ़ने के कारण उमस से राहत नहीं मिल पा रही.

रविवार से हो सकती है झमाझम बारिश

मौसम विज्ञानी डॉ एनएन पांडेय ने बताया कि इस बार केरल में भी समय से दो दिन पहले 30 मई को ही मॉनसून ने दस्तक दे दिया था. ऐसे में लग रहा था कि 20 जून के बाद मॉनसून कभी भी दस्तक दे सकता है, लेकिन रफ्तार बीच में धीमी हो गयी. बिहार आने से पहले मॉनसून भटक गया. साइक्लोन के कारण जो रफ्तार मॉनसून ने पकड़ी थी, वह धीमी है. 25 से बारिश का अलर्ट है.

Also Read: Bihar weather: बिहार में मानसून का दिखा असर, जमकर बरसे बदरा, जानें लेटेस्ट अपडेट

ग्रह-गोचर का भी झमाझम बारिश का इशारा

आकाश गंगा धरती को तर-ब-तर करने की तैयारी कर ली है. आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश के दौरान सूर्य की हरी झंडी मिल जायेगी और ग्रह-नक्षत्रों के सरमायेदार बादलों के कपाट पूरी तरह खोलने का आदेश जारी कर देंगे. नतीजतन, अच्छी बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. मेदिनी ज्योतिष के मर्मज्ञों के अनुसार, इस वर्ष विधि ने ग्रहों का गठन इस प्रकार किया है कि इंद्रदेव के कार्यक्षेत्र में बाधा उत्पन्न नहीं होगी. अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version