Bihar Weather: तेज पछुआ हवा ने बदला बिहार का मौसम, मकर संक्रांति पर बढ़ी ठिठुरन
Bihar Weather: मंगलवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. मौजूदा पूर्वानुमान के अनुसार, फिलहाल कुछ दिनों तक घना कुहासा से राहत मिलने की उम्मीद है.
Bihar Weather: पटना. पिछले कई दिनों से निकल रही धूप और पुरवा हवा की वजह से लोगों ने राहत मिल रही थी. लेकिन, अब एक बार फिर से हवा का रुख बदल गया है. राजधानी पटना, गया, औरंगाबाद, बेगूसराय सहित कई जिलों में मंगलवार सुबहर से तेज पछुआ हवा चल रही है. कुछ जिलें में आंशिक बादल भी देखने को मिले. इन दोनों मौसमी सिस्टम से लोगों को ठिठुरन का एहसास हुआ है. इसी वजह से दिन के तापमान में भी गिरावट की आशंका है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार मंगलवार को कई जिलों में तेज पछुआ हवा चलने और आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. इस वजह से कनकनी में बढ़ोतरी होगी. दिन के साथ साथ रात के तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है.
आज कैसा रहेगा मौसम
आज यानी मकर संक्रांति के दिन सुबह के समय बिहार के सभी जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया हुआ है. दिन में धूप और आंशिक बादल के साथ आंख मिचौली का खेल जारी रहेगा. पछुआ हवा भी चल रही है. इस वजह से कनकनी का एहसास होगा. बिहार मौसम सेवा केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने एवं मध्यम गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
पछुआ हवा बढ़ाएगी ठंड!
वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार, ‘आज की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. पछुआ हवा की वजह से बिहार में कनकनी में बढ़ोतरी होने वाली है. मकर संक्रांति के दिन में आंशिक बादल और धूप देखने को मिलेंगे, लेकिन पछुआ हवा की वजह से धूप में नरमी बनी रहेगी और लोगों को ठिठुरन का एहसास होगा. सूरज ढलते ही ठिठुरन में बढ़ोतरी होने का आसार है. अगर पश्चिमी विक्षोभ मजबूत हुआ और पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी हुई फिर तापमान में भारी गिरावट होने की प्रबल संभावना है. इस वजह से बिहार वासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा.
Also Read: Bihar Weather: बिहार पर आज कोहरा का कब्जा, हवा बढ़ाएगी ठिठुरन, 18 जिलों में अलर्ट