Bihar Weather: पटना. बिहार में गर्म हवा की तपिश महसूस होने लगी है. उत्तरी-पछुआ की हल्की बयार और आसमान साफ होने की वजह से दक्षिणी-पश्चिमी-मध्य बिहार में अधिकतर जगहों पर लू जैसी परिस्थितियां बन गयी हैं. विशेष रूप से बिहार के 10 जिलों बक्सर, शेखपुरा, औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, सीवान (जीरादेई), नवादा, रोहतास (डेहरी), खगड़िया और गोपालगंज में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार कर गया है. बक्सर, शेखपुरा, औरंगाबाद और बांका में तो लू की स्थिति रही. यहां गर्म हवा के थपेड़े महसूस किये गये. हालांकि तकनीकी वजहों से इन जिलों/ स्टेशन पर आइएमडी ने अभी हीट वेव घोषित नहीं की है.
दो दिन में पारा दो से तीन डिग्री ओर बढ़ने के आसार
आगामी दो दिन में पारा दो से तीन डिग्री ओर बढ़ने के आसार हैं. आइएमडी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में पांच और छह तारीख के दाैरान दो से तीन डिग्री और पारा बढ़ने के आसार हैं. इसके बाद मौसमी परिस्थितियां एक-दो दिन के लिए बदलेंगी. पारा कुछ कम होगा. दरअसल सात और आठ अप्रैल को राज्य के दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व के जिलों में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश की आशंका है.
Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला
बक्सर का तापमान 42 डिग्री के पार
आइएमडी पटना की आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर राज्य में सबसे अधिक गर्म रहा. बक्सर में उच्चतम तापमान 42.2, शेखपुरा में 42.1, औरंगाबाद में 41.5 और बांका में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा खगड़िया में 40.8, गोपालगंज में 40.6, भोजपुर और सीवान (जीरादेई) में 40.4, नवादा में 40.3 और डेहरी में 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा पटना, गया, जमुई, वाल्मीकिनगर, मधुबनी, मोतिहारी, और जमुई में उच्चतम तापमान 39 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया हैं. यहां पारा सामान्य से दो से चार डिग्री तक अधिक दर्ज किया गया है.
अभी और गर्मी बढ़ेगी
निश्चित रूप से राज्य के कुछ जिलों में हीट वेव कंडीशन बनी है. अगर इसी तरह का तापमान शुक्रवार को भी रहा तो हम यहां आधिकारिक तौर पर हीट वेव घोषित कर देंगे. हालांकि अभी और गर्मी बढ़ेगी. लोगों को अभी से एहतियात बरतने की जरूरत है.
सुनील थूल, निदेशक, आइएमडी पटना