Kal Ka Mausam: बिहार में अभी 2 से 4 डिग्री तक गिरेगा पारा, बुधवार को ऑरेंज के साथ येलो अलर्ट जारी
Bihar Weather: बुधवार की सुबह भी पटना समेत पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. जिससे क्षैतिज दृश्यता 150 से 200 मीटर रह सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक बिहार के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
Bihar Weather: पटना. बिहार में बर्फीली पछुआ हवाओं से अभी राहत की उम्मीद नहीं है. बिहार में अभी और ठंड बढ़ने के आसार हैं. बिहार में जो पछुआ हवाओं का प्रवाह शुरू हुआ है, वो कभी दो-तीन दिनों तक जारी रहेगा. इसके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. बुधवार की सुबह भी पटना समेत पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. जिससे क्षैतिज दृश्यता 150 से 200 मीटर रह सकती है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक बिहार के लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.
घने कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें तो देर रात से ही बिहार के कई जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और अरवल जैसे जिलों में कोहरे का स्तर ऑरेंज अलर्ट की स्थिति में पहुंच चुका है. उत्तर बिहार के 19 जिलों में घने कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है. शेष जिलों में भी कोहरे का असर देखा जा रहा है. पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया जैसे शहर घने कोहरे की चपेट में रहेंगे. बुधवार से पछुआ हवाओं का प्रभाव बढ़ने की संभावना है, जिससे तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है.
तापमान में गिरावट का पूर्वानुमान
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुमार गौरव के अनुसार देर रात से बिहार के कई जिलों में बेहद घना कोहरा छाया हुआ है. इस वजह से कई जिलों में कोहरे की स्तर ऑरेंज अलर्ट जैसी है. बुधवार की सुबह का हाल भी कुछ ऐसा ही रहेगा. बुधवार से पछुआ हवा चलने की संभावना है. इस वजह से तापमान में गिरावट होने का अनुमान लगाया गया है. बिहार में अधिकतम तापमान 18-20°C और न्यूनतम तापमान 8-12°C के बीच रहने की संभावना है. पछुआ हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में गिरावट तय है. पटना, नालंदा, गया, समस्तीपुर, दरभंगा, और भागलपुर जैसे जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. दिन के समय आंशिक बादल और शहरी क्षेत्रों में धुंध भी देखने को मिल सकती है.
Also Read: Kal Ka Mausam: ठंड की चपेट में बिहार, कई जिलों में कोल्ड डे, मंगलवार को ऐसा रहेगा मौसम का हाल