Bihar Weather कनकनी और शीत लहर के बीच डीएम का आदेश, इस दिन तक स्कूल बंद

Bihar Weather: मौसम की बेरुखी से आमजन परेशान हैं. ठंड का सितम ऐसा कि लोग रात क्या दिन में भी कांप रहे हैं. हालांकि तीन दिनों के बाद शुक्रवार को धूप का दर्शन तो हुए, पर पूर्वी सर्द हवा ने कनकनी बढ़ा रखी है.

By RajeshKumar Ojha | January 4, 2025 9:25 PM
Bihar Weather Report Today: 04-01-2025 | आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अपडेट

Bihar Weather बिहार में मौसम की बेरुखी से आमजन परेशान हैं. ठंड का सितम ऐसा कि लोग रात क्या दिन में भी कांप रहे हैं. हालांकि चार दिनों के बाद धूप का दर्शन तो हुए, पर पूर्वी सर्द हवा ने कनकनी बढ़ा रखी है. लगातार दूसरे दिन बिहार मौसम सेवा केंद्र के मुताबिक गया का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वैसे आइएमडी के मुताबिक न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री व अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह व शाम की आर्द्रता 90 प्रतिशत रही. बदली छंटने से कनकनी और बढ़ गयी. हालांकि शाम से ही घना कोहरा छा गया. देर रात तापमान और नीचे आ जाने से आधी रात के बाद सर्दी और बढ़ गयी. ठंड के सितम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी अंचलों में अलाव व कंबल का वितरण किया है. सभी अंचल क्षेत्रों में अलाव जलाये जा रहे हैं. दिन में कंपकंपी की वजह से बाजार में चहल-पहल कम देखी गयी.

5वीं क्लास तक की पढ़ाई आठ जनवरी तक बंद

कड़ाके की ठंड को देखते हुए गया के डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी प्री-स्कूल, सरकारी व निजी विद्यालयों में पहली कक्षा से पांचवीं तक व सभी आंगनबांड़ी केंद्रों में भी चार जनवरी से आठ जनवरी तक पठन-पाठन बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा क्लास पांच से ऊपर के बच्चों के लिए कोचिंग संस्थान व निजी तथा सरकारी विद्यालय सुबह 09:30 के बाद से पठन-पाठन प्रारंभ करने व शाम चार बजे के पहले पठन-पाठन समाप्त करने का निर्देश दिया है.

Exit mobile version