Loading election data...

Bihar Weather: बारिश से तापमान में आयी गिरावट, लोगों को मिली थोड़ी राहत

Bihar Weather: भीषण गर्मी से उबल रहे बिहार के कई इलाकों में सोमवार को बारिश हुई. बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक मौसम में यह तब्दीली देखने को मिलेगी.

By Ashish Jha | May 21, 2024 6:43 AM
an image

Bihar Weather: पटना. भीषण गर्मी से उबल रहे बिहार को बारिश थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक एक सप्ताह तक मौसम में यह तब्दीली देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के दक्षिण-पूर्वी भाग से होते हुए तराई वाले 16 जिलों के एक- दो स्थानों पर मंगलवार को बारिश होने की संभावना हैं. वहीं, पटना सहित प्रदेश के शेष भाग में उमस भरी गर्मी रहेगी. पिछले कुछ दिनों से नमीयुक्त पुरवा और नमीमुक्त पछुआ का प्रवाह जारी है. पिछले एक महीने से पटना के लोग भीषण गर्मी और उमस का सामना कर रहे थे. सोमवार की सुबह से लोग गर्मी व उमस से परेशान दिख रहे थे, लेकिन सुबह आठ बजे के बाद शहर समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. उत्तर बिहार में झमाझम बारिश के चलते पटना का मौसम सुहाना हो गया है. जिससे क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. पारा लुढ़ककर 38 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा. जबकि न्यूनतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस पर रहा. वहीं बारिश से लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

बिहार के इन 19 जिलों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के दक्षिण-पूर्वी भाग के भागलपुर, बांका, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, सुपौल के साथ ही मुजफ्फरपुर, वैशाली में बारिश हो सकती है. इधर, पटना में सुबह के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहने के कारण लोगों ने राहत महसूस की. हालांकि, दोपहर में सूर्य की तपिश ने एकबार फिर लोगों को बेहाल कर दिया. बिहार के कुछ जिलों में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 23 मई से 24 मई तक उत्तर बिहार और सीमांचल के कटिहार, किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, सहरसा, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर समेत 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम शुष्क रहने का अनुमान

चंपारण में सोमवार की सुबह को मौसम साफ नजर आया और कुछ ही देर बाद देखते ही देखते आसमान में बादल मंडराने लगे. इसके साथ-साथ बिजली की चमक के बीच बादल बरसने लगा बारिश ने मौसम खुशनुमा कर दिया. लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की बालकनी पर मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे. वहीं देर शाम तक आसमान पर बादल छाए रहे, इस वजह से रात को फिर एक बार बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है.
25 मई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा. रोहिणी नक्षत्र में बारिश होने की संभावना कम होती है. इस दौरान किसान अपने धान की खेती की तैयारी में जुट जाते हैं. हालांकि रोहिणी नक्षत्र आने में अभी चार दिनों का वक्त है. मौसम विभाग की माने तो आगामी तीन दिनों तक जिले में बारिश होने की संभावना है . इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे.

Also Read: Bihar: कटिहार में ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत

मौसम हुआ सुहाना, भीषण गर्मी से मिली राहत

इधर, सीवान में उमस भरी भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को हल्की बारिश से राहत मिली. सोमवार को हुई बूंदाबादी से मौसम सुहाना हो गया. वहीं तापमान में भी करीब 6 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई. करीब एक माह से तापमान 40- 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता था. वहीं सोमवार के दिन अधिकतम तापमान 37 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में आई गिरावट से लोग राहत महसूस कर रहे हैं.

बादल छाने से तापमान में पांच डिग्री गिरावट

शेखपुरा में हवा के रुख बदलने के बाद जिले में मौसम कुछ सुहावना सा हो गया है. लोगों को भीषण उष्ण लहर से कुछ राहत मिली है. सोमवार को सवेरे से चल रहे पूर्वा हवा और दोपहर से आसमान में बादल छाने से ज़िले के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. जिले का अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेंटीग्रेड कम दर्ज किया गया .पिछले दिन जिले का अधिकतम तापमान जहां 42.01 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया था. वहीं, यह सोमवार को 37.1 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री सेंटीग्रेड से नीचे गिरकर 26.8 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. मौसम में नमी की मात्रा भी 36 प्रतिशत दर्ज की गई.

Exit mobile version