Loading election data...

Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बढ़े तापमान, कुछ जगहों पर बारिश की संभावना

Bihar Weather: बिहार का मौसम धीरे धीरे गर्म होने लगा है और आनेवाले दिनों में पारा और ऊपर चढ़ने की आशंका है. वैसे बिहार के कुछ जिलों में आज भी बारिश की संभावना है.

By Ashish Jha | March 27, 2024 10:45 AM

Bihar Weather: पटना. बिहार का मौसम धीरे-धीरे गर्म होने लगा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मार्च का महीना ज्यादा गर्म नहीं रहा, लेकिन अप्रैल में तापमान पसीने छुड़ायेगी. होली भी खत्म हो गई, लेकिन बारिशों का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. अगले दो दिनों में बिहार के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावनी जताई गई है.

क्या है पश्चिमी विक्षोभ

पश्चिमी विक्षोभ कैस्पियन या भूमध्य सागर में उत्पन्न होने वाला एक ऐसा तूफान है, जो उत्तर-पश्चिम भारत में गैर-मॉनसूनी वर्षा के लिए जिम्मेदार होता है. यह उत्तर भारत में आमतौर पर नवंबर से फरवरी तक प्रभावी होता है. मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ से सामना होता है, लेकिन इसकी तीव्रता कम होती है. अप्रैल आते-आते यह विक्षोभ भारतीय क्षेत्रों से दूर चला जाता है.

इन जिलों में बारिश के आसार

होली के दिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, मधुबनी और सीतामढ़ी में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश रिकॉर्ड की गई. 27 मार्च को किशनगंज और अररिया में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, इस महीने के आखिरी दिन 30 और 31 मार्च के बीच सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

बढ़ने लगा है तापमान

26 मार्च को बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.7°C बक्सर में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 17°C किशनगंज में रिकॉर्ड किया गया. 27 मार्च को बिहार के कई जिलों में आसमान बिल्कुल साफ है. हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन दोपहर में धूप भी निकलेगी. बिहार का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच और न्यूनतम तापमान 18°C से 22°C के बीच रहने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version