19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather : बिहार में पहाड़ों से पहुंची पछुआ हवाओं ने गिराया रात का पारा, बढ़ी ठंड से परेशान दिखे लोग

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे तक तापमान में परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद के दो-तीन दिनों में इसमें एक से दो डिग्री तक गिरावट आयेगी. सुबह घना कोहरा होने का पूर्वानुमान है.

पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते बिहार के तापमान में तेजी से कमी आ रही है. रात के सर्द होने के साथ ही राहगीरों, रिक्शा चालकों व सड़कों पर रहने वाले लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गयी हैं. पटना शहर का तापमान सोमवार को 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया. इससे ठंड का अहसास और अधिक बढ़ गया और इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी. जम्मू-कश्मीर में चार दिन पूर्व पश्चिमी विक्षोभ विकसित हुआ था. यह पश्चिमी विक्षोभ उत्तर बिहार के आसमान से होकर गुजर रहा है, जबकि पहाड़ों में बर्फबारी भी हो रही है. इससे पश्चिमी हवा में नमी की अधिकता हो गयी है.

10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंचा तापमान

हवा में नमी होने के कारण प्रदेश के शहरों में न्यूनतम तापमान में तेजी से कमी आ रही है. शनिवार को न्यूनतम तापमान के 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की वजह से राहगीर ठंड से ठिठुरते दिखे. देर शाम लोगों का सड़क पर आवागमन भी कम दिखा. सापेक्षिक आर्दता 70 होने के कारण हवा में शुष्कता अधिक रही. इससे ठंड का अहसास अधिक बढ़ गया और देर रात लोगों को कनकनी महसूस हुई.

अगले 48 घंटे तक तापमान में परिवर्तन होने की संभावना नहीं

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे तक तापमान में परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. उसके बाद के दो-तीन दिनों में इसमें एक से दो डिग्री तक गिरावट आयेगी. सुबह घना कोहरा होने का पूर्वानुमान है. इससे वाहन चालकों को विशेष सावधानी की जरूरत होगी.

ठंड में ठिठुर कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे

सुबह होते ही बच्चों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इस समय बच्चे ठिठुर कर पहुंच रहे हैं. सात से आठ बजे के बीच स्कूलों ने समय कर रखा है. ठंडी हवाएं सुबह के समय बच्चों की कंपकंपी छुड़ा रही है. अभिभावक भी ठिठुरते हुए अपने वाहन से बच्चों को पहुंचा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें