बिहार में 6.7 डिग्री तक पहुंचा तापमान, इस दिन से बदलेगा मौसम, आज 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
Bihar Weather: बिहार में ठंड का सितम जारी है. आज शनिवार को 12 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान औरंगाबाद सबसे ठंडा जिला रहा.
Bihar Weather: बिहार में ठंड का सितम जारी है. आज शनिवार को 12 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बाकी 26 जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 10 से 14°C के बीच रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 3 फरवरी से मौसम बदलेगा और 6 फरवरी से एक बार फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. जिससे ठंड बढ़ने की संभावना है.
1 और 3 फरवरी को दिख सकता है पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान औरंगाबाद सबसे ठंडा जिला रहा. शुक्रवार को यहां का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, जमुई में 6.9 और बांका का न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव 1 और 3 फरवरी को बिहार में दिख सकता है. उसमें भी 1 फरवरी वाला पश्चिमी विक्षोभ कमजोर है. जबकि 3 फरवरी वाला पश्चिमी विक्षोभ ताकतवर है. इस दौरान पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होगी. जिससे बिहार में ठंड बढ़ेगी.
Also Read: पहले प्रेमिका को मारी गोली फिर खुद को भी कर लिया खत्म, एक प्रेम कहानी का ऐसे हुआ अंत
राज्य में 6 फरवरी से बढ़ सकती है ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 6 फरवरी के बाद ठंडी हवा उत्तरी बिहार में प्रवेश करेगा. जिसके चलते तापमान में गिरावट आएगी, लेकिन कोल्ड डे जैसी स्थिति नहीं बनेगी. हल्की ठंड बढ़ सकती है. हिमालय के तराई वाले सटे इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला है. न्यूनतम तापमान में भी 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई.