Bihar Weather: बिहार में लुढ़कने लगा पारा, स्वास्थ्य को लेकर रहें सतर्क, जानें कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड?

Bihar Weather: नवरात्र खत्म होते ही बिहार में शरद ऋतु ने दस्तक दे दी है. पटना सहित बिहार के लगभग सभी जिलों में रात में हल्की सिहरन भी महसूस होने लगी है. आने वाले दो दिनों में राज्य का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है.

By Abhinandan Pandey | October 19, 2024 7:26 AM

Bihar Weather: नवरात्र खत्म होते ही बिहार में शरद ऋतु ने दस्तक दे दी है. पटना सहित बिहार के लगभग सभी जिलों में रात में हल्की सिहरन भी महसूस होने लगी है. आने वाले दो दिनों में राज्य का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है.

हवा की दिशा उत्तर पश्चिम की ओर रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य के तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. सुबह के समय कुछ जिलों में सुबह 4 बजे से 6 बजे तक धूंध छाए रहने की संभावना है.

लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण का स्तर

दूसरी ओर पटना सहित राज्य के सभी जिलों में चलने वाली हवा में नमी आने की वजह से वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ने से पिछले 24 घंटे के दौरान पटना का AQI 224 और हाजीपुर का 275 दर्ज किया गया है.

Also Read: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में ‘साथी’ करेगा मदद, नहीं खर्च करनी पड़ेगी मोटी फीस, जानें कैसे

मौसम में बदलाव से हो रही स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

राज्य के कई जिलों में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल रहा है. जिसके कारण से स्वास्थ्य संबंधी भी कई परेशानियाँ सामने आ रही हैं. सर्द-गर्म के कारण वायरल फीवर और सर्दी-खांसी हर घर में दस्तक दे चुका है. चिकित्सकों ने लोगों को बिना सलाह के दवा नहीं खाने को कही है. दवा दुकानदारों की मानें तो एलर्जी और एंटीबायोटिक दवा की खपत अचानक फिर से बढ़ गई है.

सबसे कम रोहतास का रहा तापमान

रोहतास का न्यूनतम तापमान सबसे कम 21 डिग्री रहा. इसके अलावा पटना में 25.5, भोजपुर 24, छपरा 22.2, मुजफ्फरपुर 24.4, मोतिहारी 21.02, बक्सर 22.7, जमुई 23, बांका 23, भागलपुर 25.8, सुपौल 23.6 और कटिहार में 24.9 डिग्री रहा.

ये वीडियो भी देखें

Next Article

Exit mobile version