Loading election data...

Bihar Weather: ठंडी पछुआ ने निकलवाये स्वेटर और शॉल, दो से तीन डिग्री और नीचे आयेगा तापमान

आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन तक इसी तरह की ठंड बने रहने की संभावना है. दिन में चटक धूप निकलने से रात का पारा कम ही रहेगा. नवंबर के अंत तक प्रदेश में पारा अचानक कुछ और कम होने होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2022 6:00 AM

बिहार के 28 जिलों में उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे है. इन जिलों में रात और दिन में समान रूप से सर्दी महसूस की जा रही है. आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बह रही ठंडी पछुआ के चलते खासतौर पर सुबह, शाम और रात में गर्म कपड़े मसलन स्वेटर और शॉल निकाल लिये गये हैं. शेष छह जिलों में उच्चतम तापमान सामान्य या सामान्य से मामूली अधिक है. न्यूनतम तापमान की भी कमोवेश यही स्थिति है.

दिन में भी ठंडक महसूस हो रही

आइएमडी पटना की तरफ से जारी आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिन तक इसी तरह की ठंड बने रहने की संभावना है. दिन में चटक धूप निकलने से रात का पारा कम ही रहेगा. नवंबर के अंत तक प्रदेश में पारा अचानक कुछ और कम होने होगा. इससे ठंड का अनुभव और अधिक होगा. फिलहाल पूरा प्रदेश पछुआ और उत्तर-पछुआ की चपेट में है. इसकी प्रभाव से पूरे प्रदेश में दिन में भी ठंडक महसूस हो रही है.

दो से तीन डिग्री और नीचे आयेगा तापमान

आधिकारिक जानकारी प्रदेश में न्यूनतम औसत तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. वहीं अधिकतम औसत पारा 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच है. आगामी 24 घंटे के दरम्यान बिहार के पश्चिमी इलाके में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान है. वहीं पूर्वी बिहार में सर्दी का प्रभाव कुछ कम हो सकता है. दरअसल इस इलाके में पछुआ का प्रवाह कुछ अधिक रहेगा.

इस साल पारा नवंबर के शुरू से ही नीचे आ गया है

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बिहार में इस साल पारा नवंबर के शुरू से ही नीचे आ गया है. पिछले 24 घंटे में केवल खगड़िया, पूर्णिया, बांका, जमुई और रोहतास ही वह जिले थे, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ ही अधिक दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version