24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Mausam: सोमवार से बदलेगा सर्द हवाओं का रुख, बिहार के मौसम में आयेगी इस तारीख से थोड़ी गर्मी

Bihar Weather: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवा के स्थान पर अब पुरवा हवा चलेगी, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है. हवा के रुख में बदलाव के कारण ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.

Bihar Weather: पटना. बिहार में रविवार को भी ठंड का असर देखा गया. सोमवार से बिहार में सर्द हवाओं के रुख बदलने के आसार हैं. माना जा रहा है कि मौसम में थोड़ी गर्मी आयेगी. मौसम विभाग ने जानकारी दी कि सोमवार से तापमान में हल्की वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी हवा के स्थान पर अब पुरवा हवा चलेगी, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है. हवा के रुख में बदलाव के कारण ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.

डेहरी में सबसे ठंडा तापमान

पिछले एक सप्ताह से बिहार के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी, जिसके कारण ठंड में लगातार वृद्धि हो रही थी. रविवार को भी बिहार के अधिकतर शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. तापमान में गिरावट के कारण ठंड और बढ़ गई. बिहार के रोहतास जिले के डेहरी में इस सीजन का सबसे कम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, राज्य का सबसे गर्म शहर फारबिसगंज और खगड़िया रहा, जहां अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के बाद बिहार के मौसम में हल्का बदलाव दिख सकता है. सोमवार से तापमान में वृद्धि होने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.

25 शहरों में पहुंचा 10 डिग्री से नीचे न्यूनतम तापमान

रविवार को बिहार के 25 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे गिर गया. इनमें डेहरी, पूसा, मोतिहारी, अगवानपुर, गोपालगंज, जमुई और अन्य शहरों का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रिकॉर्ड किया गया, जिससे रात में सर्दी का एहसास और अधिक बढ़ गया. वैसे राजधानी पटना में रविवार को अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई, जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट आई. पटना में कुहासे से लोगों को राहत मिली, लेकिन प्रदूषण की मात्रा रविवार को भी खतरनाक स्तर से ऊपर रहा.

Also Read: पूर्णिया एयरपोर्ट से जून तक शुरू होगी विमान सेवा, 4 महीनों में बनकर तैयार होगा पोर्टा केबिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें