Bihar Weather: मार्च महीने में ही पड़ने लगी भीषण गर्मी, कई जिलों में अभी से ही पारा 40 के पास

आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक बारह जिलों में अधिकतम पारा 37 से 40 डिग्री के बीच है. एक-दो जिलों को छोड़ दें, तो पूरे राज्य में अधिकतम तापमान औसतन 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच है. विशेष बात यह है कि शनिवार को बांका में पारा 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 21, 2022 7:08 AM

पटना. राज्य में अभी गर्मी की शुरुआत में ही कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पास पहुंच गया है. जिस हिसाब से तापमान में वृद्धि हो रही है, उस हिसाब से इस बार मार्च में भीषण गर्मी पड़ने लगेगी. अभी से ही पूरे बिहार में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है. अधिकतर जिलों में उच्चतम और न्यूनतम तापमान तीन से सात डिग्री ऊपर तक चला गया है. रविवार को सबसे ज्यादा तापमान बक्सर का रहा. यहां पारा 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, बेगूसराय में तापमान 39.4, बांका और नालंदा (हरनौत) में 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से औसतन सात डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से पांच से छह डिग्री अधिक रहा.

बारह जिलों में तापमान 37 से 40 डिग्री के बीच

आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक बारह जिलों में अधिकतम पारा 37 से 40 डिग्री के बीच है. एक-दो जिलों को छोड़ दें, तो पूरे राज्य में अधिकतम तापमान औसतन 36 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच है. विशेष बात यह है कि शनिवार को बांका में पारा 41 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. अगले पांच दिनों में तापमान बढ़ने के आसार हैं. न्यूनतम तापमान भी प्रदेश में चरम पर है. मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 24.7, बक्सर में 24.3, और छपरा में 24.1 दर्ज किया है.

पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक

राज्य के मुख्य बड़े शहरों का तापमान भी माह के हिसाब से चरम पर रहा. उदाहरण के लिए पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 38.2 और न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह पूर्णिया में उच्चतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 37.6 और न्यूनतम पारा सामान्य से छह डिग्री अधिक 22.5 डिग्री रहा है.

Also Read: बोचहां उपचुनाव : बेबी होंगी भाजपा की प्रत्याशी, आज मुकेश सहनी करेंगे उम्मीदवार की घोषणा
तापमान अधिक बना रहेगा

निश्चित रूप से तापमान सामान्य से ठीक-ठाक ऊपर है. अभी इसके बढ़ने के आसार हैं. हालांकि, तापमान बढ़ते रहने से थंडर स्टोर्म की गतिविधियां शुरू होने लगेंगी. इसका सीजन भी आ रहा है. प्री मॉनसून बारिश हो जाने से गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

विवेक सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक, आइएमडी

Next Article

Exit mobile version