Bihar Weather: आग उगल रहा आसमान, पारा 44.4 डिग्री पार, जानें बिहार में कब तक रहेगा हीट वेव का मौसम
Bihar Weather: बिहार में आसमान आग उगल रहा है. दिन तो दिन रात में भी राहत नहीं है. बिहार के 17 से अधिक जिलों में पारा 40 के ऊपर जा चुका है. शेखपुरा में तो तापमान 44 के पार चला गया है.
Bihar Weather: पटना. बिहार के अधिकांश जिलों में अभी एक मई तक हीट वेव और लू का असर दिखेगा. बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व और दक्षिण मध्य भाग के पटना, औरंगाबाद, दरभंगा, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, बांका, गोपालगंज, खगड़िया, भागलपुर, पूर्णिया सहित बाकी सभी जिले अभी लू की चपेट में रहेंगे. मौसम विज्ञान के मुताबिक रविवार को किशनगंज और अररिया के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना हैं.
दो डिग्री तक तापमान बढ़ने की आशंका
बिहार के अध्जिकतर जिलों में गर्म हवाएं चलेंगी और कई जिलों में लू का असर रहेगा. साथ ही, एक दो जिलों में तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ने की संभावना है. वहीं, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक गर्म मोतिहारी रहा, जहां सीवियर हीट वेव का असर दिखा. साथ ही, भागलपुर, नवादा, बांका और खगड़िया हिट वेब की चपेट में रहा. शेखपुरा में सबसे अधिक 44.4 डिग्री और सबसे कम तापमान 20.1 डिग्री अगवानपुर सहरसा में दर्ज किया गया है.
40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक चलेंगी गर्म हवाएं
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, खगड़िया में 29 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट किया गया है. औरंगाबाद, दरभंगा, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, बांका, गोपालगंज और अररिया में भी ऑरेंज अलर्ट है. यहां 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल सकती हैं.
रात में भी नहीं मिलेगी राहत
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक मई तक रात में गर्मी से अधिक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मध्य रात्रि के आसपास थोड़ी हवाएं नर्म रहेगी, लेकिन सुबह होते ही सूर्य की रोशनी सीधे धरती तक पहुंचने लगेगी. इस कारण से लोगों को देर शाम तक गर्म हवाएं महसूस होंगी और सुबह पांच बजे के बाद से गर्मी महसूस होने लगेगी.
सबसे गर्म रहा शेखपुरा, 17 जिलों का तापमान पहुंचा 40 से ऊपर
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के 17 जिले 40 डिग्री या उससे अधिक तापमान में तपता रहा है. पटना में 41.4, गया 42.0, भागलपुर में 40.1, पश्चिम चंपारण में 40.6, रोहतास में 41.2, मधुबनी में 40.1, शेखपुरा में 44.4, गोपालगंज में 42, जमुई में 42.2, भोजपुर में 42.2, औरंगाबाद में 41.3, खगड़िया में 41.6, बांका में 42, नवादा में 42.9, सिवान में 42.2 और अरवल 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.