14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: अगले पांच दिनों तक खुशगवार रहेगा बिहार का मौसम, तापमान में कमी से लोगों को मिली राहत

Bihar Weather: मौसम विभाग ने पटना समेत दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया है. शनिवार की रात उत्तर बिहार के कइ र्जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. इसका असर दक्षिण बिहार के तापमान पर भी पड़ा है.

Bihar Weather: पटना. पटना समेत दक्षिण बिहार में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बिहार में मानसून को लेकर अच्छी खबर दी है और बताया है कि मानसून के बादल तय समय पर ही बिहार में प्रवेश करेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 जून के बीच बिहार में मानसून दस्तक दे सकता है और इस बार भी सामान्य बारिश होने का अनुमान है. भारत में मानसून के प्रवेश के साथ ही बिहार को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. शनिवार की देर रात बगहा, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और मधुबनी में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. शुक्रवार की सुबह बेगूसराय में बारिश हुई, जबकि आज 12 जिलों में बारिश के आसार हैं. वहीं, दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में भीषण गर्मी का कहर भी जारी है. मौसम विभाग ने आज रविवार को दो से चार जिलों में दिन-रात लू चलने का अलर्ट जारी किया है, लेकिन वहां भी प्री-मानसून के आने से लोगों ने राहत महसूस की है.

तेज हवाओं के साथ बारिश होने की जतायी गयी है संभावना

सहरसा में पिछले दो दिनों से जिले में जारी तेज गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. तापमान में कमी रहने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि गुरुवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था. तापमान में कमी से बाजार में रौनक बढ़ी है व लोग दिनचर्या के कार्य से बाहर भी निकलने लगे हैं. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए मध्यम अवधि के पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके अनुसार अधिकतम तापमान 33 डिग्री से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री से 22.10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है. सुबह के समय सापेक्ष आद्रर्ता 85 व 90 प्रतिशत के बीच व अपराह्न सापेक्ष आद्रर्ता 25 से 45 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान जताया है. इस दौरान हवा की गति 20 किलोमीटर प्रति घंटा से 25 किलोमीटर प्रति घंटा से चलने की उम्मीद है.

ज्यादातर आसमान बादलों से भरा रहेगा

उत्तर बिहार में पिछले दो दिनों से जिले में जारी तेज गर्मी से लोगों को थोडी राहत मिली है. तापमान में कमी रहने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं. हवा अधिकतर पूर्वी पश्चिमी व पूर्वी दिशा में बहेगी. आने वाले दिनों में लगातार मध्यम बारिश होने के साथ बादल भी छाये रहने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने जारी बुलेटिन में कहा कि आने वाले दिनों में लगातार झोंकेदार तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है. ज्यादातर आसमान बादलों से भरा रहेगा. लेकिन तीन जून तक रह रह कर बिजली की चमक गरज के साथ सतही तेज हवा के साथ बारिश होने की जबरदस्त संभावना बनी हुई है. पशुओं को इस समय पेड़ों के नीचे न रखें.

किसानों के लिए खास सलाह

किसान को धान की सीधी बुआई करनी है तो जून के प्रथम सप्ताह से जून के तीसरे सप्ताह तक कर देनी चाहिए. अच्छी उपज लेने के लिए बारिश आरंभ होने से 15 से 20 दिन पूर्व बुआई करना उचित है. इस विधि में मशीन द्वारा बुआई करने के लिए बीज की मात्रा 20 से 25 किलोग्राम प्रति हेक्टयर बीज को उपचारित करके बुआई में प्रयोग करें. किसानों को यह कार्य लोकल मौसम को देखते हुए व क्षेत्र की मौसम जानकारी के अनुसार करनी चाहिए. आम की फलियों में कोयल विकार या आंतरिक सड़न रोग की रोकथाम के लिए बोरेक्स 0.8 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर 10 दिन के अंतराल पर छिड़काव करें. किसान धान की नर्सरी लगाने के लिए खेत की तैयारी करें. बीज को उपचारित करके नर्सरी में डाले. जितने भाग में धान की रोपाई करनी हो उसके दसवें भाग में नर्सरी डाले. नर्सरी के लिए हमेशा 10 साल से अंदर की विकसित की हुई उच्च उपज वाली किस्मों के प्रमाणित बीज का प्रयोग करें. रबी फसल में अच्छा उत्त्पादन लेना है तो मध्यम या कम अवधि के बीजों का चयन करें.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

शाम से मौसम हुआ थोड़ा नॉर्मल

गया में मतगणना के दिन यानी चार जून को बारिश की संभावना है. दिन में कड़ी धूप के बीच उमस भरी गर्मी रही. शनिवार की शाम से मौसम थोड़ा नॉर्मल हुआ. हल्की शीतल हवा बही. इसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया. अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा. रविवार से ही आसमान में छिटपुट बदली छाने व रात में मंद-मंद शीतल हवा के बहने की संभावना जतायी जा रही है. इससे तापमान के सामान्य होने की भी आशंका है. दिन में कड़ी धूप व तल्ख गर्मी के बाद भी अतरी विधान सभा क्षेत्र के मतदाता भारी संख्या में निकले और मतदान का हिस्सा बने. खासकर महिलाओं की भीड़ भी काफी देखी गयी. इधर दोपहर में शहर में लू व गर्मी की वजह से लोग घर से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझे, लेकिन शाम में बाजार में काफी भीड़-भाड़ देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें