Bihar Weather: बिहार में 14 तक हीट वेव की आशंका नहीं, कुछ जगहों पर हो सकती है बारिश
Bihar Weather : बिहार के मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. अगले दो चार दिनों तक तापमान में को खास बढ़ोतरी दर्ज नहीं की जायेगी. 14 अप्रैल तक हीटवेव चलने की भी आशंका नहीं है.
Bihar Weather: पटना. पश्चिमी बंगाल और सिक्किम के ऊपर कम दबाव का केद बनने से बिहार मे हल्की या छिटपुट बारिश के आसार बन गये है. खासतौर पर दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार मे बारिश की संभावना अधिक है. हालांकि राज्य के अधिकतर हिस्सों में 14 अप्रैल तक बादल छाये रहेगे. वही, कुछ एक स्थानों पर बारिश की संभावना है. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 10 अप्रैल को बिहार में मौसम सामान्य के आसपास रहेगा. कहीं भी बारिश के आसार नहीं है.
14 अप्रैल तक हीट वेव की आशंका नहीं
मौसम विभाग के अनुसार 11 अप्रैल से लगातार सक्रिय हो रहे पश्चमी विक्षोभ से मौसमी उठापटक होती रहेगी. इसके अनुसार, कुछ एक स्थानो पर बारिश और ठनका गिर सकती है. इस दौरान हवा की गति भी सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. इधर, मंगलवार को राज्य का उचतम तापमान 33 से 38 डिगरी के करीब रहा. लेकिन, शेखपुरा और औरंगाबाद मे पारा 40 डिगरी सेल्सियस से कुछ अधिक रहा. हालांकि जिस तरह से पश्चिमी विक्षोभ और दूसरी मौसमी दशा बन रही है, फिलहाल 14 अप्रैल तक हीट वेव की आशंका नहीं है.
तापमान में उमस और बढ़ेगी
भागलपुर जिले का मौसम मंगलवार को भी शुष्क व गर्म रहा. आसमान में बादलों की आवाजाही के बीच वातावरण में उमस रहा. अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम 20 डिग्री रहा. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 50 प्रतिशत रही. धीमी गति से शुष्क व गर्म पछिया हवा चलती रही. अब 10 से 14 अप्रैल के बीच भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है.
Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद
मक्का की किसान कर सकते हैं सिंचाई
बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि इस दौरान आसमान साफ रहेगा, अभी बारिश की संभावना नहीं है. पछिया हवा चलती रहेगी, हवा की औसत गति 3 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. किसान अपने खेतों में लगी सब्जियों तथा मक्का की फसल में आवश्यकता अनुसार सिंचाई कर सकते हैं. परिपक्व गेहूं की फसल की कटाई शीघ्र समाप्त करें और काटे हुए फसल को सुरक्षित स्थान में रखें.