Bihar Weather: पटना. बिहार में एक बार फिर से मॉनसून कमजोर पड़ गया है. हालांकि उत्तरी हिस्से में इसका असर है, लेकिन दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश थमने के बाद उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं. राजधानी पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं सीतामढ़ी का पुपरी बिहार में सोमवार को सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बात अगर बारिश की करें तो मौसम विभाग की ओर से कोई बड़ी चेतावनी जारी नहीं की गई है. मॉनसून के रंग में न होने की वजह से लोगों को फिर से उमस का सामना करना पड़ रहा है.
मॉनसून के कमजोर होने से बारिश की उम्मीद कम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में मॉनसून का प्रभाव कमजोर रहा. अभी न तो मॉनसून की अक्षीय रेखा या ना कोई चक्रवातीय संचरण बिहार के आसपास है. इस परिस्थिति में अगले 48 से 72 घंटों के दौरान गतिविधि में कमी के कारण बादल का बनना भी कम हो जाएगा. अच्छी बारिश के अभाव में उमस की स्थिति बढ़ाएगी, दिन का तापमान बढ़ने लगेगा, हवाएं हल्की हो जाएंगी. मौसम की यह स्थितियां खासतौर पर दोपहर और शाम के समय असुविधा और बेचैनी बढ़ा देगी. ऐसे में स्थानीय कारणों के चलते दक्षिण बिहार के बनिस्पत तराई वाले क्षेत्रों में कुछ जगहों पर वर्षा होने का पूर्वानुमान है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार की सुबह-सुबह सहरसा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा में बारिश का अलर्ट जारी किया. ये येलो अलर्ट तीन घंटे के लिए जारी किया गया. वहीं अभी आगे के मौसम की बात करें तो दक्षिण बिहार को उमस से जूझना पड़ेगा. धान की खेती के लिए एक बार फिर से किसानों के लिए बोरिंग और पंपसेट का ही सहारा है.
पटना में करना होगा बारिश का इंतजार
पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के अनुसार पटना से आरा, बक्सर, गया, जहानाबाद में अभी भारी बारिश की उम्मीद न के बराबर ही है. मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी दक्षिण बिहार में पारे से भी राहत की संभावना नहीं है. 20-21 जुलाई तक ऐसा ही मौसम अभी बना रह सकता है. हालांकि स्थानीय परिस्थियों की वजह से कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.