Bihar weather: बिहार में अभी और होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने इन जिलों को किया अलर्ट

Bihar weather: आगामी 48 घंटे पूरे बिहार में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. पटना, सीवान, सारण,वैशाली, समस्तीपुर,भोजपुर, बक्सर में भारी बारिश और सुपौल, मधुबनी, सीमामढ़ी , दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया और कटिहार में अतिभारी बारिश की आशंका है.

By Ashish Jha | July 4, 2024 7:23 AM

Bihar weather: पटना. बिहार में मॉनसून की सक्रियता चरम पर है. आषाढ़ के बादल घुमड़-घुमड़ कर बरस रहे हैं. खेतों में बोवनी और रोपणी ने गति पकड़ी है. आगामी 48 घंटे पूरे बिहार में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. आइएमडी के अनुसार पटना,सीवान,सारण,वैशाली, समस्तीपुर,भोजपुर, बक्सर में भारी बारिश और सुपौल, मधुबनी, सीमामढ़ी , दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया और कटिहार में अतिभारी बारिश की आशंका है. इन जिलों को आइएमडी ने चेतावनी जारी की है. बिहार में मॉनसून की सक्रियता की वजह बिहार से दो ट्रफ लाइन का गुजरना है. मॉनसून ट्रफ लाइन पूर्णिया से, दूसरी ट्रफ लाइन उत्तर-पश्चिम बिहार एवं एक अन्य ट्रफ लाइन झारखंड से गुजर रही है. साथ ही बिहार में सायक्लोनिक सर्कुलेशन की स्थिति भी बनी हुई है. इन सभी की संयुक्त ताकत के मॉनसून की झमाझम अभी नौ जुलाई तक जारी रहने का पूर्वानुमान है.

कहां कितनी हुई बारिश

बिहार में जून में हुई कम बारिश की पूर्ति जुलाई में हो रही है. जुलाई के पहले तीन दिन 65 मिलीमीटर से अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि जून माह में बिहार में करीब केवल 80 मिलीमीटर ही बारिश दर्ज की गयी थी. इस तरह तीन जुलाई तक बिहार में कुल 145.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. हालांकि यह बरसात सामान्य से 26 प्रतिशत कम है. इस तरह बिहार में बरसात की तीव्रता बिहार है. अररिया में सामान्य से आठ फीसदी, नवादा में नौ फीसदी, अरवल में 29, शिवहर में 12,गोपालगंज में 31 ,किशनगंज में 64, सिवान में 25 और पश्चिमी चंपारण में सामान्य से दस फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गयी है. बिहार के शेष जिलों में बरसात अभी सामान्य से कम हुई है.

मॉनसूनी बारिश के चौथे दिन फल्गु में आया पानी

गया में मॉनसून शुरू होने के चौथे दिन बुधवार को अंतः सलिला फल्गु नदी में बरसात का पानी आया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब सात बजे फल्गु नदी में पानी आना शुरू हुआ. धीमी रफ्तार से पानी आने का सिलसिला करीब 10 बजे तक चलता रहा. नदी पूरी तरह से सूखी रहने के कारण इसके बाद धीरे-धीरे पानी कमने लगा है. मौसम विभाग के आंकड़े के अनुसार मॉनसून के चौथे दिन बुधवार को सुबह 8:30 तक 56 मिलीमीटर बारिश हुई है. मालूम हो कि इस वर्ष मानसून की पहली बारिश 29 जून को शुरू हुई थी.

48 घंटे से तीस के आसपास पारा, दिन-भर होती रही बूंदा-बांदी

मुजफ्फरपुर में मॉनसून की दस्तक के साथ मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. पारा बीते करीब 48 घंटे से तीस के आसपास स्थिर है. इसके कारण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है. बुधवार की सुबह से आसमान में काले घने बादलों के साथ बूंदा-बांदी शुरू हो गयी, यह स्थिति देर रात तक बनी हुई थी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत सात जुलाई तक मॉनसून सक्रिय रहेगा, जिसके कारण मुजफ्फरपुर के साथ आसपास के जिलों में बारिश की संभावना बनी रहेगी.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

24 घंटे में 84.86 एमएम हुई बारिश, सड़कें बनीं झील

गोपालगंज में आषाढ़ में इंद्रदेव के प्रसन्न होने से किसानों के लिए जहां संजीवनी बरसी, वहीं शहर में बारिश आफत बनकर बरसी है. पिछले 24 घंटे में 84.86 एमएम बारिश दर्ज हुई. जुलाई में सामान्य वर्षानुपात 314.10 मिमी है. जबकि तीन दिनों में 163.93 एमएम बारिश हो चुकी है. मंगलवार की देर रात से ही बारिश की शुरुआत हुई, तो सुबह आठ बजे तक जारी रहा. बारिश के कारण शहर के गली-मुहल्लों की बात कौन करे, शहर की प्रमुख सड़कें भी झील के रूप में तब्दील हो गयीं. सुबह लोगों की आंखें खुलीं, तो लोगों के चौखट तक बारिश का पानी पहुंच चुका था. जो लोग निचले इलाके में हैं, उनके घरों में पानी भर गया. वहीं पुलिस लाइन में घुटने भर पानी भर गया. हथियार के कोष्ट में भी घुटना भर पानी भरा हुआ था.

Next Article

Exit mobile version