Bihar weather: बिहार में आज से बिगड़ सकता है मौसम, इन 12 जिलों में आंधी-बारिश का जारी किया अलर्ट
Bihar weather बिहार के मौसम में सोमवार से होने वाले बदलाव से तापमान में चार से छह डिग्री तक गिरावट होगी. वहीं, तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी से कुछ दिनों के राहत मिलेगी.
Bihar weather बिहार में 6 से 11 मई तक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवा, मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर जिलों में सतर्कता जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती परिसंरचना समुद्र तल से औसत 1.5 किमी ऊपर उप हिमालय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र में बना हुआ है. वहीं,एक ट्रफ रेखा मेघालय से लेकर उप हिमालय पश्चिम बंगाल के पास बने चक्रवात से होकर झारखंड, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए अन्य जगहों से गुजर रही है. जिसका प्रभाव राज्य के पूर्वी हिस्से में शनिवार से ही देखने को मिल रहा है. देखिए वीडियो…