Bihar Weather: बिहार में पिछले 6 दिन में 5 डिग्री बढ़ा तापमान, देखिए वीडियो क्यों हो रहा ऐसा?
Bihar Weather बिहार में 06 मार्च को का अधिकतम तापमान 29.2°C था और 12 मार्च को बिहार का अधिकतम तापमान 33.6°C बक्सर में रिकार्ड किया गया.
Bihar Weather बिहार में पिछले छह दिनों में दिन के तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई. मार्च के महीने में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में 2-3°C की वृद्धि होने की संभावना है. दरअसल, दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से हवा में धीरे-धीरे बदलाव हो रहे हैं. बिहार में अभी भी सतही पछुआ हवाएं चल रही है. लेकिन आने वाले दिनों में हवा का रुख बदलेगा और पछुआ की जगह पुरवा हवा चलेगी. इसके साथ ही आसमान साफ रहने की वजह से चटक धूप देखने को मिल रही है. इस वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. आज बिहार का अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच और न्यूनतम तापमान 16°C से 18°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. आसमान साफ और तेज धूप खिली हुई है. देखिए वीडियो….