बिहार में जमा देने वाली भीषण ठंड का नया दौर मंगलवार से शुरू हो गया है. अब राज्य का मौसम जेट स्ट्रीम के प्रभाव में है. साइबेरियन हवा का प्रवाह पहले से ही है. पूर्वानुमान के मुताबिक ठंड का यह प्रकोप 23 जनवरी तक जारी रहने की आशंका है. दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व में कुछ अगले दो दिन कुछ एक जगहों पर बारिश के आसार हैं. बढ़ते ठंड के कारण पटना सहित कई जिलों में कक्षा आठवीं तक के स्कूल 20 जनवरी तक बंद कर दिये गये है.
इधर मंगलवार को पूरे राज्य में कोल्ड डे रहा. एक दर्जन जगहों पर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी. अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर कम होने से जबरदस्त कनकनी महसूस हो रही है. फिलहाल राज्य में अधिकतम तापमान में गिरावट औसतन पांच से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज की गयी है. पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से 9 डिग्री कम 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा
दक्षिण-पश्चिम और मध्य बिहार में कई जगहों पर उच्चतम पारा सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिरे हैं. दिन का तापमान औसतन 14-15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. राज्य में न्यूनतम औसत तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. आइएमडी के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने कहा कि राज्य के ऊपर ऊपर से गुजर रही जेट स्ट्रीम से अगले सात दिनों कर बिहार में ठंड का दौर जारी रह सकता है. जेट स्ट्रीम ऐसी हवा है, जो 20,000 से 50,000 फीट की ऊंचाई पर पश्चिम से पूर्व की ओर चलती है.
ठंड को देखते हुए पटना जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में ( प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) क्लास आठ तक की पढ़ाई अब 20 जनवरी तक बंद रहेंगी. क्लास नौ से ऊपर की पढ़ाई सुबह नौ बजे से शाम 3:30 बजे के बीच होगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी किया है. विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. इससे पहले क्लास आठ तक की पढ़ाई 13 से 16 जनवरी तक बंद थी.