13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Weather: प्रचंड ठंड से ठिठुरा पटना, बारिश का अलर्ट के बीच मौसम विभाग ने शेयर किया कब मिलेगी इससे राहत

मौसमी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 26 जनवरी के आसपास एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसकी वजह से बिहार में 26 या 27 जनवरी को बारिश हो सकती है.

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में पिछले साल गर्मियों में हीट वेव का दंश झेला. इस साल सर्दियों में कोल्ड वेव का दंश झेल रहा है. जमा देने वाली ठंड और दिन में पारे को सतह पर ला देने वाले कोहरे का दौर पिछले छह दिनों से जारी है. फिलहाल शीतलहर का दौर अभी थमता नहीं दिख रहा है, इसके आगे भी जारी रहने का पूर्वानुमान है. कोहरे की वजह से राज्य में शायद ही कोई ऐसा जिला हो, जो अब तक कोल्ड डे की स्थिति में न पहुंचा हो.

कोहरे के कारण बनी है कोल्ड डे की स्थिति

कोल्ड डे/ कोल्ड वेव जैसी परिस्थितियों के बने रहने की वजह नहीं छंटने वाला कोहरा है. इसकी एक मजबूत परत सतह से एक से दो किलोमीटर ऊपर छायी हुई है. कोहरे में धूल के कण भी समाहित हैं. इसकी वजह से धूप धरातल पर नहीं आ पा रही है. लिहाजा पारा समान्य से काफी नीचे चले आने से कोल्ड डे की स्थिति राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बन रही है. सामान्य तौर पर दिसंबर से जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से शीतकालीन बारिश हो जाती थी. इसकी वजह से आसमान साफ हो जाता था. इस बार ऐसा नहीं देखा जा रहा है. राज्य में वर्ष 2018 के बाद लगातार कोल्ड डे की स्थिति बन रही है.

26-27 जनवरी को हो सकती है बारिश

मौसमी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 26 जनवरी के आसपास एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इसकी वजह से बिहार में 26 या 27 जनवरी को बारिश हो सकती है. इससे ठंड बढ़ेगी. इधर आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 जनवरी तक ठंड पड़ते रहने की आशंका है. राज्य के उत्तरी बिहार में कुछ स्थानों पर घना कोहरा और दक्षिणी बिहार में अगले तीन से चार दिन तक मध्यम से घना कोहरा छाये रहने की संभावना है.

पटना, छपरा, भागलपुर सहित कई जिलों में सर्वाधिक ठंड

बिहार में बुधवार को मुजफ्फरपुर, बक्सर, औरंगाबाद, पटना, भागलपुर, पूर्णिया, छपरा,सबौर, भोजपुर, कैमूर, खगड़िया, जीरादेई ,अगवानपुर, किशनगंज में सीवियर कोल्ड डे दर्ज किया गया. यहां पारा सामान्य से छह से 11 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है.

पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री कम 14.2 डिग्री रहा

गया में उच्चतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 16.5 डिग्री रहा

भागलपुर में उच्चतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 15.2 डिग्री रहा

पूर्णिया में उच्चतम तापमान सामान्य से दस डिग्री कम 14.2 डिग्री रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें