Bihar Weather बिहार के मौसम मे सोमवार से कुछ बदलाव होने का पूर्वानुमान है. 20 मई से पटना व आसपास के इलाको समेत राज्य के कुछ हिस्सो में और 21 मई से बिहार के अधिकतर हिस्सो में बारिश की संभावना है. इससे 21 मई से राज्य के तापमान में दो से चार डिगरी सेल्सियस की कमी आने के संकेत है.
लू से मिलेगी राहत
इससे लोगों को लू से राहत मिलेगी. फिलहाल 20 मई से राज्य के उतर-पश्चिम, उत्तर मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व के कुछ एक जिलों में हल्की बारिश के आसार है. इस दौरान ठनका गिरने की भी आशंका है. बिहार में यह मौसमी बदलाव राज्य के आसपास के क्षेत्रों से टफ लाइन गुजरने से और कम दबाव का क्षेत्र बनने से होने जा रहा है.
औरंगाबाद में पारा 44 के पार
आइएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी युक्त हवा का आना भी जारी है. सतह पर उत्तर -पश्चिम से हवा भी आ रही है. इन सभी वजहों से मौसम मे हलचल देखी जा रही है. इधर, रविवार को राज्य में कुछ इलाकों में उचतम तापमान कमी आयी है. कुछ क्षेत्रों में पारा बढ़ा भी है. बक्सर में उच्चतम तापमान राज्य में सबसे अधिक 44.9 और औरंगाबाद में 44.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.