Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में बारिश व वज्रपात का अलर्ट, पढ़िए मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

Bihar Weather बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक दो दिन में वह और तेज हो सकता है. इसका असर बिहार पर पड़ने की संभावना है.

By RajeshKumar Ojha | May 22, 2024 8:46 AM
Bihar Weather Report Today: 22-05-2024 | आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अपडेट

Bihar Weather राज्य में बुधवार को सामान्य से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. इसकी वजह से दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज होने की संभावना है. इस संदर्भ में आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है. मंगलवार को राज्य में सभी जगह उच्चतम तापमान सामान्य से नीचे रहा. सभी जगह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. अगर पिछले दो दिन के उच्चतम तापमान में आयी गिरावट पर नजर डालें, तो उसमें औसतन आठ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है. बिहार में मई में 60 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. यह सामान्य से छह प्रतिशत अधिक है.बारिश का आंकड़ा इस बार पिछले कुछ सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है, यह देखते हुए कि इस पूरे हफ्ते में राज्य में बारिश के आसार बने रहेंगे. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक दो दिन में वह और तेज हो सकता है. लिहाजा इसका असर बिहार पर पड़ने की संभावना है. पूरे बिहार के आसपास कम दबाव का केंद्र बने रहने से बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. देखिए वीडियो…

Exit mobile version