Bihar Weather: बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने शेयर किया ये अपडेट, जानें अपने शहर का हाल

Bihar Weather आइएमडी के अनुसार किशनगंज,अररिया, पूर्णिया,कटिहार में कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ अच्छा खासा वज्रपात होने का भी पूर्वानुमान है. इसको लेकर आइएमडी ने अलर्ट जारी किया है.

By RajeshKumar Ojha | September 25, 2024 7:16 AM

Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के केंद्र की वजह से बिहार के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश के आसार है. हालांकि कुछ एक जगहों पर ठनका के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. खासतौर पर सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज और पश्चिमी चंपारण के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं.

आएमडी पटना ने इसको लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है. आइएमडी के अनुसार किशनगंज,अररिया, पूर्णिया,कटिहार में कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ अच्छा खासा वज्रपात होने का भी पूर्वानुमान है. इसको लेकर आइएमडी ने अलर्ट जारी किया है. इधर पिछले 24 घंटे में खासतौर पर दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी है.

ये भी पढ़ें… Bihar Weather: बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, बारिश को लेकर पढ़िए क्या है लेटेस्ट अपडेट

कमोबेश यह स्थिति अगले तीन-चार दिनों तक बनी रह सकती है. इधर राज्य में भीषण गर्मी का दौर जारी है. राज्य में उच्चतम तापमान सामान्य से औसतन तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक लगातार बना हुआ है. कई जगहों पर यह पारा सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक है. फिलहाल पूरे राज्य में जोरदार बारिश की संभावना कम ही है. हालांकि छिटपुट बारिश से तापमान में कुछ कमी आने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version