बिहार में ठंड ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पछुआ हवा के प्रभाव के कारण पिछले दो दिनों से ठंड अचानक तेज होने लगी है. राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में इसका असर दिखना शुरू हो गया है. पछुआ के कारण कनकनी बढ़ी तो सर्दी के कपड़े और कंबल-रजाई भी लोगों ने बाहर निकाल लिये. वहीं ऊनी कपड़ों का बाजार भी अब सज चुका है. लोग जमकर खरीदारी करते नजर आने लगे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है और ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ने का अनुमान है. राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बह रही बर्फीली हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है.अचानक सर्द हवाओं के थपेड़े से बढ़ी कनकनी और ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया.
रविवार की सुबह से ही लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे. हालांकि की छुट्टी वाला दिन होने के चलते रविवार को बाजारों और पार्कों में धूप खिलने के बाद लोग निकले लेकिन ठंडी हवाओं ने ठंड का एहसास भी कराया. हालांकि दिन निकलने के साथ ही धूप खिली तो लोगों को थोड़ी राहत मिली. धूप के बावजूद दिनभर बर्फीली हवाओं ने कनकनी बढ़ाया और दोपहर बाद शाम ढलते ही लोग जगह-जगह अलाव तापते देखे गए.
मौसम विभाग के मुताबिक , रविवार से अगले 3 दिनों तक पछुआ हवा का असर दिखेगा और इसी कारण से तीन दिनों में तीन डिग्री तक न्यूनतम तापमान गिरने की है संभावन है. बता दें कि बिहार में बदलते मौसम के चलते कई जिलों के तापमान में उतार- चढ़ाव देखने को मिला है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटों में न्यूनतम पारे में दो डिग्री तक गिरावट का अनुमान लगाया है , इससे पहले शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन शनिवार को न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि हुई और पारे में उतार – चढ़ाव के कारण लोग भी सकते में रहे.
मौसम विभाग की मानें तो पछुआ हवाओं के प्रवाह में कमी और तेजी का असर ठंड और कनकनी को तेजी से बढ़ा रहा है. पश्चिमी विक्षोभ और पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के चलते राजधानी पटना समेत पूरे सुबह में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ने का अनुमान जाहिर किया गया है.
(पटना से अजीत की रिपोर्ट)
Posted By: Thakur Shaktilochan