Bihar Weather: बिहार में बारिश का दौर कबतक रहेगा? अगले दो दिनों के मौसम की आयी जानकारी…
बिहार में बारिश का दौर जारी है. ये कबतक जारी रहेगा और अगले दो दिनों तक बिहार का मौसम कैसा रहेगा. मौसम विभाग ने जानकारी दी है.
Bihar Weather: बिहार का मौसम बदला हुआ है. सूबे में अगले दो दिन बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. दरअसल झारखंड में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है. यहीं से मानसून ट्रफ भी गुजर रहा है. इसी तरह पूर्वी बिहार भी एक अन्य ट्रफ से प्रभावित है. इस तरह बिहार में मानसून एक बार फिर पूरी ताकत से सक्रिय हो गया है. यही वजह है कि बिहार में बिहार में झमाझम बारिश हो रही है.
बिहार में बारिश की जानकारी…
राज्य के 13 जिलों के कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. इसमें मधेपुरा, औरंगाबाद, बक्सर, सहरसा,पूर्णिया, खगड़िया में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है. इस तरह पिछले दो दिन से बिहार में उल्लेखनीय बारिश दर्ज हुई है. राज्य में अभी तक 417.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. हालांकि अभी यह सामान्य से 26 प्रतिशत कम है. राज्य में अगले दो दिन दक्षिणी-पश्चिमी हिस्से में मेघ गर्जन के साथ ठनका गिरने की भी आशंका है.
गया का मौसम कैसा रहेगा
गया में बारिश रूक-रूक कर हुई. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे से बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक 27 मिलीमीटर बारिश हुई. अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार अभी इसी तरह की बारिश दो-तीन दिनों तक होती रहेगी. धूप-छांव जैसी स्थिति बनी रहेगी.
मुजफ्फरपुर में चार दिन सक्रिय रहेगा मानसून
मुजफ्फरपुर में बारिश को लेकर ताजा जानकारी सामने आयी है. आसमान में घने काले बादलों के साथ रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी है. बुधवार दोपहर झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग ने 24 घंटे में 31.8 एमएम बारिश दर्ज की है. वहीं अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.2 कम है. पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक मॉनसून सक्रिय रहेगा. ऐसे में इस अवधि में सामान्य बारिश होते रहने की संभावना है.