Bihar Weather: भागलपुर में कब से चलेगी शीतलहर? जानिए 1 जनवरी तक कैसा रहेगा बिहार का मौसम
Bihar Weather: बिहार का मौसम कैसा रहेगा और कड़ाके की ठंड कब से पड़ेगी? भागलपुर के मौसम को लेकर भी जानिए क्या जानकारी आयी है...
Bihar Weather: बिहार का मौसम बदला हुआ है. दिसंबर अब खत्म होने को है और अभी भी कड़ाके की ठंड ने दस्तक नहीं दी है. शुक्रवार को प्रदेश के आधा दर्जन जिलों का तापमान लुढ़का जबकि अधिकतर जिलों का तापमान बढ़ा हुआ दर्ज हुआ. कड़ाके की ठंड को लेकर अभी तक कोई आसार नहीं जताए गए हैं. इधर, फिर एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी से कई राज्यों का मौसम बदला है लेकिन बिहार में इसका असर कम दिखा है. इधर, मौसम विभाग ने भागलपुर समेत आसपास के जिलों के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है.
भागलपुर का मौसम कैसा रहेगा?
भागलपुर में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार से आगामी एक जनवरी तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर ठनका गिरने की भी संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में बदलाव आने की संभावना जतायी जा रही है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के आसपास एक चक्रवातीय सिस्टम बन रहा है. पछिया और पूर्वा हवा के मिलने से बिहार के मौसम में एक बदलाव दिख सकता है. भागलपुर में ठंड में भी बढ़ोतरी की संभावना है.
भागलपुर में कब से शुरू होगा शीतलहर का दौर?
भागलपुर में आसमान से बादल हटने के साथ ही शीतलहर का दौर फिर एकबार शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 05-08 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा इस दौरान चल सकती है. दिन और रात के तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो भागलपुर में दिन के अधिकतम तापमान में जहां 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है वहीं रात का तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. शुक्रवार को भागलपुर का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
बिहार में क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड?
मौसम मामलों के जानकार बताते हैं कि इस बार भी सर्दी लेट से आयी है और इसके कई कारण हैं. पश्चिमी विक्षोभ की संख्या में कमी का भी असर दिखा है जबकि जो पश्चिमी विभोक्ष आ भी रहा है उसकी दिशा हर बार से अलग है. पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी कराते हुए ये विक्षोभ देश से बाहर निकल जा रहे हैं.