Bihar Weather: बिहार का मौसम इन दिनों मानो आंखमिचौली खेल रहा है. कभी हल्की बारिश तो कभी गर्मी व उमस का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. मानसून सीजन में लगातार तीसरी साल (इस साल ) बिहार में सामान्य से कम बारिश होने का खतरा मंडराने लगा है. मानसून के इस सीजन में अभी तक 614 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 25 प्रतिशत कम है. वर्ष 2023 में 760.5 और 2022 में 683.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई थी, जो सामान्य से काफी कम रही थी. इस घटनाक्रम को जलवायु परिवर्तन से जोड़ कर देखा जा रहा है. इधर, शनिवार को पटना समेत 14 जिलों मे बारिश के आसार जताए गए हैं.
सितंबर में समान्य से कब बारिश के आसार
सितंबर के लिए आइएमडी की तरफ से जारी दीर्घकालीन पूर्वानुमान भी सामान्य से कम बारिश होने का पूर्वानुमान है. इससे लग रहा है कि कम बारिश की पूर्ति शेष बचे मानसून सीजन में शायद ही पूरी हो सके. अब मानसून सीजन का अंतिम चरण चल रहा है. दरअसल मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति से दूर रह रही है. लगातार बन रहे कम दबाव के केंद्र से मानसून ट्रफ सामान्य जगह से दूर चली जा रही है. इसके चलते बिहार में पर्याप्त नमी युक्त हवाएं नहीं आ पा रही हैं.इन सभी वजहों से बिहार में नियमित और सभी क्षेत्रों में समान रूप से बारिश न के बराबर ही हो पा रही है.
आज पटना सहित 14 जिलों में अच्छी बारिश के आसार
शुक्रवार को जारी आइएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को पटना, बक्सर,भोजपुर, रोहतास,भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में कई स्थानों पर सामान्य से मध्यम बारिश के आसार हैं. हालंकि कुछ एक जगहों पर भारी बारिश भी संभव है. शेष बिहार में छिटपुट बरसात के आसार हैं.
उत्तर बिहार में 10 व 11 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी 10 तथा 11 सितंबर को उत्तर बिहार के सभी जिलों के ज्यादातर स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. विभाग के अनुसार सात से 11 सितंबर की अवधि में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री तक रह सकता है.
पटना में इस सीजन की सबसे शानदार बारिश
पूर्वी चंपारण,भोजपुर,वैशाली,भभुआ,नवादा,बक्सर और पटना में कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई है. पटना जिले के कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गयी है. खासतौर पर पटना में 90 मिलीमीटर, दानापुर में 68, संपत चक में 60 , सिपालपुर में 76 , पुनपुन में 98, बख्तियारपुर में 102 और फुलवारी शरीफ में 106 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है. यह बारिश इस सीजन की सबसे अधिक है.