Loading election data...

Bihar Weather: बिहार में बारिश फिर होगी शुरू? पटना समेत इन जिलों में जानिए कब बदलेगा मौसम…

Bihar Weather: बिहार में बारिश फिर शुरू हो सकती है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले दो दिनों के बाद किन जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 22, 2024 9:49 AM
an image

Bihar Weather: बिहार में बारिश का सिस्टम पिछले कुछ दिनों सक्रिय रहा लेकिन अब बिहार में मानसून सुस्त हो चुका है. लोगों को फिर से गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. सूबे के अधिकतर जिलों का तापमान बढ़ा हुआ है. शनिवार को सबसे अधिक तापमान मधुबनी का दर्ज किया गया. जहां का पारा 38.8 डिग्री रहा. वहीं कई जिलों का तापमान 35 डिग्री के ऊपर चढ़ा रहा. इधर, नदियों का जलस्तर काफी अधिक बढ़ा है. खासकर गंगा का पानी तेजी से बढ़ रहा है जिससे कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गयी है. मौसम विभाग ने इस बीच जानकारी दी है कि बिहार में बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है.

मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी…

मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. जानकारी दी गयी है कि बिहार के तमाम जिलों का मौसम अभी शुष्क ही रहने के आंसार हैं. लेकिन दो दिनों के बाद मौसम करवट ले सकता है. कुछ जिलों में वज्रपात की संभावना बन सकती है. पटना समेत कई जिलों में ठनका गिरने की संभावना 24 सितंबर से बन रही है. मेघगर्जन के आसार भी बने हुए हैं. हालांकि किसी तरह का अलर्ट अभी जारी नहीं किया गया है.

ALSO READ: Train News: बिहार में मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, जंक्शन पर मची अफरातफरी

दो दिनों के बाद बारिश के बन रहे आसार

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 23 सितंबर से 26 सितंबर तक बारिश के आसार पटना समेत कई जिलों में बन सकते हैं. अगले दो दिनों में पूरवा हवा चलने की संभावना है. उत्तर बिहार के जिलों में भी दो दिनों के बाद मौसम करवट ले सकता है और बारिश की संभावना कुछ इलाकों में बन सकती है.

इन जिलों में ठनका गिरने की संभावना…

मौसम विभाग के अनुसार,24 सितंबर यानि मंगलवार से मौसम का मिजाज बदल सकता है. पटना, जहानाबाद,गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, बांका, खगड़िया और बेगुसराय में बारिश और मेघगर्जन की संभावना है. जबकि 25 और 26 सितंबर को इन जिलों के अलावे बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल व कोसी-सीमांचल के जिलों में भी वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना बन रही है.

भागलपुर में भी बारिश की संभावना

भागलपुर जिले में बारिश की गतिविधि थमने के बाद तेज धूप व ऊमस से लोग परेशान हैं. दोपहर में सड़क पर चल रहे लोग गर्मी से परेशान दिखे. शनिवार का मौसम काफी शुष्क रहा. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा. 4.8 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चली. हवा में नमी की मात्रा 81 प्रतिशत रहा. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 22-25 सितम्बर के दौरान अधिकतम तापमान 35-36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री रहने की संभावना है. 24-25 सितंबर के मध्य जिले में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा का अनुमान है. इस दौरान 08-10 किमी/घंटा की गति से अगले दो दिन पछिया एवं उसके बाद पूर्वा हवा चल सकती है.

Exit mobile version