16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों में आज होगी जोरदार बारिश, जानिए तूफान का कहां दिखेगा असर…

Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों में आज तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि सूबे में मानसून कबतक सक्रिय रहेगा. जानिए वेदर रिपोर्ट...

Bihar Weather: बिहार का मौसम बदला हुआ है. राज्य के अधिकतर भागों में मानसून सक्रिय है. इसके कारण शनिवार को पटना और आसपास के इलाके में पूरे दिन रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही. मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में कहा है कि पटना सहित 19 जिलों में रविवार को भी अधिकतर जगहों पर हल्की व तेज बारिश होगी. मौसम का मिजाज बदला रहेगा और गर्मी व उमस का असर नहीं दिखेगा. वज्रपात को लेकर भी चेतावनी दी गयी है.

बिहार का मौसम क्यों बदला?

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश पर गहरा अवदाब पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ गया. पिछले छह घंटे के दौरान 18 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल रही है. साथ ही अगले 48 घंटों के दौरान यह अवदाब के रूप में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ में लगभग पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा. इससे रविवार को भी पूरे राज्य में बारिश की संभावना है. वहीं, वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने तथा बादल के नीचे होने के परिणामस्वरूप राज्य के कुछ जिलों में एक या दो स्थानों पर वज्रपात की भी प्रबल संभावना है.

इन जिलों में रविवार को बारिश के हैं आसार…

बिहार में दक्षिण-पश्चिम माॅनसून की गतिविधि सक्रिय है. इस कारण शनिवार को अधिकतर जिलों में अनेक जगहों पर बारिश हुई है. रविवार को बिहार के जिन जिलों में बारिश के आसार हैं उनमे पटना के अलावा गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, बक्सर, जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर व खगड़िया शामिल है. वहीं, बाकी जिलों में भी हल्की बारिश होगी.

सोमवार तक नहीं होगा मौसम में बदलाव

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान राज्य के अधिकतर जिलों के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है. सोमवार तक मौसम के मिजाज में कुछ खास बदलाव नहीं होगा. लोगों को गर्मी और ऊमस से राहत मिलेगी. कहीं-कहीं दिन भर बादल लगे रहने की संभावना है.

बिहार में बारिश की स्थिति

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 4.1 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा नवादा में सबसे अधिक 53.5 एमएम, दरभंगा में 44.2 एमएम, भागलपुर में 33 एमएम, सुपौल में 15.7 एमएम, शेखपुरा में 15 एमएम, बेगूसराय में 44.5 एमएम और अररिया में में 20 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया. वहीं, पटना में पूरे दिन की बारिश से शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मात्र दो डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया था. अधिकतम पारा 29.5 और न्यूनतम पारा 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


बंगाल की खाड़ी में सक्रिय यागी तूफान के असर से हो रही झमाझम बारिश

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय यागी तूफान के असर से भागलपुर जिले में शनिवार को झमाझम बारिश हुई. 48.3 मिलीमीटर बारिश के बाद लोगों को भीषण ऊमस व गर्मी से राहत मिली. बारिश का सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रह सकता है. बारिश के बाद अधिकतम तापमान पांच डिग्री कम होकर 29.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, न्यूनतम तापमान चार अंक कम होकर 23.5 डिग्री रहा. 7.1 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. जिले में बारिश की शुरुआत शुक्रवार आधी रात से शुरू हुई. वहीं शनिवार दोपहर को भी तेज हवा के साथ मेघ जमकर बरसा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें