Loading election data...

Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश, अगले 24 घंटे का मौसम जानिए…

बिहार में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से जानकारी सामने आयी है. जानिए आज कहां बारिश होगी और तापमान का क्या है अपडेट

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 7, 2024 4:49 PM
an image

Bihar Weather: बिहार का मौसम पूरी तरह से बदला हुआ है. अगले 24 घंटे में पटना, सहरसा, मधेपुरा, नवादा, अररिया, मुंगेर, रोहतास, जहानाबाद, कैमूर सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार माॅनसून की अक्षीय रेखा मध्य पाकिस्तान से होते हुए मध्य राजस्थान, मध्य यूपी से पूर्वी बिहार होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में जा रही है. इसके कारण बुधवार को पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय रहेगा.

अधिकतम तापमान में 3.8 डिग्री की गिरावट

वहीं, मंगलवार को भी पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय रहा. पटना में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 1.2 एमएम बारिश हुई. पूरे दिन बादल छाये रहने के कारण अधिकतम तापमान 3.8 डिग्री कमी के साथ 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं.

पटना में अब तक 46 फीसदी कम हुई है बारिश

मालूम हो कि पटना में अब तक 46 फीसदी बारिश की कमी है. जिले में अब तक 258.8 एमएम बारिश हुई है, जबकि सामान्य स्थिति में 483.8 एमएम बारिश होनी चाहिए. वहीं, राज्य में अब मात्र 28 फीसदी की कमी रह गयी है. मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 552.6 एमएम बारिश होनी चाहिए, जबकि 395.2 एमएम बारिश हुई है.

भागलपुर का मौसम

भागलपुर जिले में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. मंगलवार को जिले के विभिन्न इलाके में 3.1 मिलीमीटर हल्की बारिश हुई. दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही. जिले का अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 81 प्रतिशत रही. 6.1 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही.

11 अगस्त तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना

बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 7-11 अगस्त की अवधि में मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है. इस अवधि में मध्यम से घने बादल छाये रहेंगे. जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. 11 अगस्त तक अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 

Exit mobile version