Bihar Weather: बिहार में बारिश का सिस्टम फिर एकबार सक्रिय हो चुका है. प्रदेश में मानसून अपना असर फिर से दिखा रहा है और गर्मी व उमस से लोगों को राहत मिली है. गुरुवार की शाम से बारिश ने कई जिलों में दस्तक दी है. शुक्रवार को भी मौसम सुहाना बना रहा और कई जिलों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. इधर, मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि कोसी-सीमांचल समेत बिहार के कई क्षेत्रों में अगले तीन से चार घंटे के अंदर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. वज्रपात के भी आसार को देखते हुए चेतावनी जारी की गयी है.
मौसम विभाग ने क्या दी जानकारी?
गुरुवार की शाम को बिहार में मौसम ने करवट ली और अधिकतर जगहों पर बारिश ने दस्तक दी. शुक्रवार की सुबह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. IMD पटना की ओर से चेतावनी जारी की गयी है. पटना, अरवल, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय व वैशाली जिले के कुछ भागों में अगले तीन घंटे के अंदर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार हैं. वज्रपात को लेकर भी अलर्ट किया गया है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बारिश कब तक जारी रहेगी? अगले दो दिनों के मौसम की आयी जानकारी, पढ़िए…
IMD पटना ने इन जिलों को किया अलर्ट…
IMD पटना के अनुसार, समस्तीपुर, भोजपुर, गया, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, मुंगेर के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है. अगले तीन घंटे के अंदर बारिश और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर अलर्ट किया गया है. वहीं सीमांचल के जिलों में भी बारिश की संभावना है. कटिहार, पूर्णिया के भी कुछ हिस्सों में अगले तीन घंटे में बारिश की संभावना है.
शनिवार तक की वेदर रिपोर्ट…
बता दें कि उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और झारखंड के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. पिछले 24 घंटे के अदंर बिहार में भी मौसम का मिजाज बदला. बिहार में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. अगले 24 घंटे में बक्सर, भोजपुर, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, गया, नवादा,औरंगाबाद, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और शिवहर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.