Bihar Weather Update: बिहार का बदला मौसम, पटना समेत कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार

बिहार में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात के कारण प्रदेश में बारिश का दौर भी जारी है. पटना समेत कई जिलों में बूंदाबांदी जारी है. अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने के आसार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2021 8:52 AM
an image

बिहार में मौसम(Bihar Weather) का मिजाज बदला हुआ है. पिछले दो दिनों से रुक-रुककर बारिश (Rain In Bihar) का सिलसिला जारी है. गुरुवार को दिन में अधिकांश इलाका शुष्क रहा लेकिन देर शाम फिर से बारिश ने दस्तक दी है. अगले दो दिनों तक कई इलाकों में बारिश जारी रहने का अनुमान है.

वैशाली, भोजपुर, बक्सर, सारण, समस्तीपुर, पटना और वैशाली जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग (Mausam Vibhag) ने जताई है. कुछ जगहों पर तेज बारिश की भी संभावना है. राजधानी पटना (Patna Weather) में शुक्रवार देर रात बारिश शुरु हुई. शनिवार सुबह से भी रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है. शाम के बाद बारिश थमने के आसार जताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक बारिश का यह दौर अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दो दिनों से ट्रफ रेखा उत्तर-पूर्व से शिफ्ट होकर पश्चिम-पूर्व की ओर जा रही है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी में स्थित चक्रवाती हवा का क्षेत्र पश्चिम की तरफ झारखंड, बिहार के साथ ही हिमालय के तराई तक प्रसारित हो रही है. जिसके प्रभाव से बिहार के कई जिलों में बारिश का अनुमान है.

कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 सितंबर के लिए बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जबकि अगले 22 सितंबर की सुबह तक के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. अभी उत्तर प्रदेश में भी अच्छी बारिश हो रही है. जिसका असर सीमा से लगे बिहार के कुछ जिलों में भी देखा जा सकता है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version