Loading election data...

Bihar Weather Today: उत्तर बिहार के कई इलाकों में आज भारी बारिश के आसार, पटना में भी बदलेगा मौसम का मिजाज

बिहार में मौसम (Bihar Weather Today)का मिजाज लगातार बदल रहा है. उत्तर बिहार के कई इलाकों में आज सोमवार को भारी बारिश(Bihar Rain Today) की संभावना है. वहीं राजधानी पटना समेत मध्य बिहार के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में भी आज बारिश हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2021 9:56 AM

बिहार में मौसम (Bihar Weather Today)का मिजाज लगातार बदल रहा है. उत्तर बिहार के कई इलाकों में आज सोमवार को भारी बारिश(Bihar Rain Today) की संभावना है. वहीं राजधानी पटना समेत मध्य बिहार के कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में भी आज बारिश हो सकती है.

बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने के कारण दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में आज सोमवार को बारिश (Bihar Barish Ka Mausam) हो सकती है. उत्तर बिहार के कुछ जिलों में आज भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग(Mausam Vibhag Bihar) के अनुसार, पश्चिम चंपारण और मधुबनी में अधिक बारिश की संभावना बताई जा रही है. उत्तर बिहार के इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट (Weather Alert In Bihar)जारी कर दिया गया है.

राजधानी पटना के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है. पटना समेत सूबे के कई जिलों में अगले 24 घंटे के अंदर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. बता दें कि मानसून की ट्रफ लाइन अभी ओडिशा के तटीय इलाकों से गुजर रही है. बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. जिसके कारण बिहार के तीन जिलों यानी पश्चिम चंपारण, सुपौल और मधुबनी में अगले 24 घंटे के अंदर तेज बारिश की संभावना है.

Also Read: बिहार: पूर्व विधायक का बेटा ब्रांडेड कपड़े के लिए लूटता था चेन, मोबाइल झपट्टा मारने के दौरान लोगों ने दबोचा

गौरतलब है कि बारिश के कारण एक तरफ जहां मौसम सुहाना होता रहा है वहीं दूसरी ओर बिहार के कइ इलाकों में बाढ़ के संकट भी गहराने लगे हैं. पटना में कई जगह गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है.

उत्तर बिहार के तराई क्षेत्र में हुई भारी बाारिश के कारण मुजफ्फरपुर की कई नदियों में उफान है. बूढ़ी गंडक यहां खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच चुकी है. मधुबनी में भी कोसी व कमला नदी में उफान के कारण दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version