Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज फिर एकबार बदला है. सूबे में कई जगहों पर बारिश ने दस्तक दी है जिससे गर्मी व उमस से लोगों को फिलहाल फिर से राहत मिली है. मानसून की ट्रफ फिर से सक्रिय हुई है और कुछ दिनों तक बारिश का दौर चलने की संभावना है. कई जगहों पर वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. पिछले 24 घंटे में राजधानी पटना समेत सूबे के कई जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी जबकि कई जिलों का अधिकतम तापमान बढ़ा है. शुक्रवार को अररिया का तापमान सबसे अधिक 37.2 डिग्री दर्ज किया गया. पटना समेत कई जिलों में शनिवार को बारिश व वज्रपात के आसार हैं.
किन जिलों में बारिश के हैं आसार?
IMD पटना के अनुसार, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, दरभंगा, मधुबनी समेत कई जिलों में बारिश की संभावना बन रही है. शनिवार को भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया व कोसी-सीमांचल के जिलों में भी हल्की बारिश के आसार दिख रहे हैं. मुंगेर, बांका, जमुई, लखीसराय, नवादा में भारी बारिश की संभावना है. अन्य जिलों में भी आकाशीय बिजली को लेकर सतर्क किया गया है.
अगले कुछ दिनों तक हल्की वर्षा होने की संभावना
भागलपुर जिले का मौसम शुक्रवार को शुष्क रहा. अधिकतम तापमान 34 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा. चार किमी प्रतिघंटा की गति से पछिया हवा चली. वहीं रात में बारिश ने दस्तक दी. शनिवार सुबह मौसम सुहाना बना रहा और बुंदाबांदी जारी रही. जिले में 14-18 सितंबर की अवधि में मानसून की सक्रियता में कमी रहने से जिले में हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस अवधि में आसमान में बादल देखें जा सकते हैं. यह जानकारी बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने दी.
उत्तर बिहार में हल्की बारिश के आसार
मुजफ्फरपुर में अनुकूल मौसम का प्रभाव बने रहने के कारण अगले 2 से 3 दिनों में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से 18 सितंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके तहत अगले पांच दिनों में आसमान में हल्के मध्यम बादल छाये रहेंगे. दूसरी ओर शुक्रवार को दिन-भर चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. दिनों-दिन पारा बढ़ रहा है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से 2.4 डिग्री अधिक रहा. जिससे दिन में बेचैनी बनी हुई थी. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं एक-दो दिन पछुआ हवा व उसके बाद पूरवा हवा चलेगी.