Bihar Weather: बिहार का मौसम कैसा रहेगा? किन जिलों में आज बारिश के बने आसार, पढ़िए वेदर रिपोर्ट…
बिहार का मौसम शुक्रवार को कैसा रहेगा. बारिश के आसार किन जिलों में बने हैं और सबसे अधिक तापमान कहां दर्ज हुआ. पढ़िए वेदर रिपोर्ट...
Bihar Weather: बिहार में बारिश की दस्तक के बाद मौसम के तेवर थोड़े नरम हुए. बुधवार की देर शाम से गुरुवार की सुबह तक कई इलाकों में बारिश हुई जिससे गर्मी व उमस की मार थोड़ी कम हुई. हालांकि मौसम का मिजाज फिर एकबार सख्त ही बनता दिख रहा है. मौसम पुर्वानुमान के तहत अभी कुछ जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं. गुरुवार को सूबे में सबसे अधिक तापमान अरवल में दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि किन जिलों में बारिश अधिक मात्रा में हुई. फिलहाल कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी बनी हुई है.
बिहार का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को अरवल का तापमान सबसे अधिक रहा. जबकि मुंगेर के तारापुर, भागलपुर के नवगछिया, भवानीपुर, बीरपुर, कटिहार, खगड़िया के मानसी आदि कुछ जगहों पर काफी अधिक बारिश दर्ज की गयी. वहीं शुक्रवार को नालंदा, वैशाली,पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सिवान समेत कुछ जिलों में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात और बारिश के आसार बन रहे हैं. हालांकि मौसम का मिजाज शुक्रवार को मिला-जुला ही रहने की संभावना है.
आज किन हिस्सों में अच्छी बारिश के हैं आसार?
बंगाल की खाड़ी में बने एक शक्तिशाली कम दबाव के क्षेत्र बन जाने और वहां एक के बाद एक बन रहे मौसमी सिस्टम की वजह से माॅनसून ट्रफ सक्रिय हुआ है. इसकी वजह से बिहार में बारिश का एक नया दौर शुरू हुआ है. अगले कुछ दिन बिहार में सामान्य से बेहतर बारिश होने के आसार दिख रहे हैं. आगामी 24 घंटे में बिहार के उत्तर-मध्य और उत्तर- पूर्व के जिले मसलन सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा,सहरसा ,पूर्णिया और कटिहार में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हो सकती है.
भागलपुर का मौसम
भागलपुर जिले में गुरुवार तड़के सुबह चार घंटे तक हुई झमाझम बारिश से गर्मी व ऊमस से राहत मिली. वहीं सूख रहे धान के खेतों में जान आ गयी. बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये. बीते 15 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण किसान डीजल खर्च कर पंपसेट से पटवन कर रहे थे. बारिश होने के बाद किसानों को पैसे की भी बचत हुई. बारिश के बाद गुरुवार को तापमान में दो डिग्री की कमी आयी. सुबह का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री व दोपहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 81 प्रतिशत रही. 6.1 किमी प्रतिघंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. जिले में 57 मिलीमीटर बारिश हुई.
वज्रपात से मवेशियों की मौत
गुरुवार को वज्रपात से मौत की घटना भी कई जगहों पर घटी. पूर्णिया के बीकोठी प्रखंड के भतसारा पंचायत अंतर्गत वार्ड 5 देवरी पश्चिम आदिवासी टोला में मध्य रात्रि को बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो दुधारू भैंस एवं एक पाड़ा की मौत हो गयी. वहीं भवानीपुर थानाक्षेत्र के असकतिया गांव में बुधवार की देर रात्रि ठनका गिरने से एक भैंस की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली को लेकर लोगों को सतर्क किया है.