Bihar Weather: दीपावली में कैसा रहेगा मौसम, IMD ने शेयर किया ये अपडेट

Bihar Weather आइएमडी की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार राज्य में अक्तूबर माह में अभी तक केवल 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है, जो कि सामान्य से 70 प्रतिशत कम है.

By RajeshKumar Ojha | October 28, 2024 5:29 AM
an image

Bihar Weather बिहार में अगले 48 घंटे तक मौसम में किसी खास उलटफेर के आसार नहीं है. हालांकि इस दौरान राज्य के दक्षिणी हिस्से में व्यापक तौर पर बादल छाये रहेंगे. कुछ एक स्थानों पर बूंदा-बांदी संभव है. वहीं उत्तरी बिहार में दक्षिण की तुलना में कम घने बादल छाये रहने की संभावना है.

हालांकि दीपावली तक मौसम सामान्य हो जाने का पूर्वानुमान है.आइएमडी के आधिकारिक पूर्वानुमान के मुताबिक उड़ीसा में अभी भी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसकी वजह से बिहार में आद्रता युक्त पुरवैया हवा बह रही है.

इस परिदृश्य में राज्य में बादल छाये रह सकते हैं. आइएमडी के अनुसार अगले कुछ दिन तापमान में दो से तीन डिग्री का इजाफा हो सकता है. हालांकि तापमान बढ़ने के बाद भी पारा सामान्य के आसपास ही रहेगा. पिछले दिन तक बिहार में औसतन पारा सामान्य से नीचे चल रहा था.

फिलहाल 30 अक्तूबर तक बिहार में पुरवैया चलते रहने की संभावना है. इसलिए अभी ठंड बढ़ने की संभावना अगले तीन-चार दिन तक नहीं है. दीपावली तक मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है. आइएमडी की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार राज्य में अक्तूबर माह में अभी तक केवल 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है, जो कि सामान्य से 70 प्रतिशत कम है.

Exit mobile version