Bihar Weather: कड़ाके की ठंड में यात्रा करना पड़ा भारी, सीवान से दिल्ली जा रहे ट्रेन यात्री की मौत
Bihar Weather: कड़ाके की ठंड लगने से सीवान से दिल्ली जा रहे एक ट्रेन यात्री की मौत बाराबंकी में हो गयी है. यह जानकारी रेलवे पुलिस ने दी है.
Bihar Weather: पटना समेत पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस कड़ाके की ठंड के बीच बिहार के सीवान से नई दिल्ली की यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की यूपी के बाराबंकी में मौत हो गई है. रेलवे पुलिस ने 07 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को यह जानकारी दी. रेलवे पुलिस के अनुसार, वशिष्ठ सिंह (65 वर्ष) वैशाली एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर- 12553) के कोच बी-3 में सफर कर रहे थे. वे बिहार के सीवान से नई दिल्ली तक की यात्रा कर रहे थे. ट्रेन में वशिष्ठ सिंह का पुत्र दीपक भी सवार था. वशिष्ठ सिंह की तबीयत बाराबंकी रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले खराब हो गई. रेलवे पुलिस ने बताया कि यात्रा के दौरान वशिष्ठ सिंह को ठंड लग गई थी, जिसके कारण उनकी हालत बिगड़ने लगी.
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना नियंत्रण कक्ष को दी. ट्रेन के बाराबंकी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर यात्री को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर यात्री को देखने के बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट पता चल पायेगा.
Also Read: Bihar Weather: पूर्णिया में ठंड से मौत, भागलपुर में भी कोहरे की मार, बिहार का मौसम और होगा बेरहम
ठंड से बिहार के कई जिलों का हुआ बुरा हाल
बता दें कि बिहार में ठंड से बुरा हाल है. सोमवार की देर रात से प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह शुरू हुआ जो मंगलवार से और जोर पकड़ने लगा है. अगले तीन-चार दिनों में तापमान और गिरेगा. पूर्णिया जिले में ठंड से एक व्यक्ति की मौत हुई है. बीते दो जनवरी को बीकोठी के वासुदेवपुर में एक महिला की मौत हुई थी. केनगर प्रखंड के परोरा पंचायत के वार्ड नंबर 11 में भी एक महिला ने ठंड से दम तोड़ दिया.