पटना : अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग के प्रभाव से पांच से छह जून तक पूरे बिहार में अच्छी-खासी बारिश हो सकती है. 6 जून को विशेष रूप से उत्तर-पूर्वी बिहार में कुछ स्थानों में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान कुछ स्थानों पर ठनका गिरने की भी आशंका है. हालांकि हवा की रफ्तार कम ही रहेगी. आइएमडी पटना ने लोगों से मौसमी दशाओं से सतर्क रहने के लिए कहा है. उल्लेखनीय है कि दोनों दिनों में सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी-उत्तरी बिहार में होने का पूर्वानुमान है.
8 जून से बिहार में बन रहा चक्रवाती सिस्टम भी बिहार को प्रभावित करेगा. फिलहाल बिहार में दोनों जगहों मसलन अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से बराबर मात्रा में नमी आ रही है. हालांकि तूफान का साइड इफैक्ट बिहार में चार जून से ही देखा गया. पूरे दिन बादल छाये रहे. इसकी वजह से पटना का उच्चतम तापमान सामान्य से सात डिग्री नीचे 31.6, गया का सामान्य से 7 डिग्री नीचे 33.7, भागलपुर का सामान्य से दो डिग्री नीचे 36.4 और पूर्णिया का उच्चतम तापमान सामान्य के करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहा
पटना में सामान्य से नीचे पहुंचा तापमान
मुंबई में आये तूफान का असर गुरुवार को राजधानी के ऊपर भी देखने को मिला. पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे और शाम में हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. आसमान में बादल छाये रहने की वजह से अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस नीचे हो गया. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें, तो शुक्रवार को भी बादल छाये रहेंगे और तेज हवा के साथ बारिश भी होने की संभावना है.
गुरुवार को सुबह से शाम तक बादल छाये रहे, जिससे तीखी धूप नहीं निकली. धूप नहीं निकलने से बुधवार की तुलना गुरुवार को अधिकतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस गिर गया. इससे राजधानी का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, रात में भी काले बादल छाये रहे. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, शनिवार मौसम साफ हो जायेगा और तापमान भी बढ़ने लगेगा
Posted By : Rajat Kumar