14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather Update : बिहार में चार दिन खिलेगी धूप या होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान

बिहार के कई क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हो रही है. इस कारण से उमस वाली गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. आगे भी कुछ दिनों तक अभी तेज बारिश नहीं होने का पूर्वानुमान है.

बिहार के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण फिर से तेज धूप निकलने लगी है. इसी कारण से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आमतौर पर बिहार के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश नहीं होने की संभावना जताई गई है. वहीं प्रदेश की विभिन्न हिस्सों में भी छिटपुट बारिश का भी पूर्वानुमान है. बारिश कम होने के कारण राज्य के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बिहार को लेकर ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है की आमतौर पर राज्य में 10 जुलाई को बारिश नहीं होने की संभावना है. बिहार में अभी दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है. मॉनसून की शुरुआत में बिहार के कई भागों में अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड की गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस सिलसिले में थोड़ा ठहराव आ गया है.

किसानों की बढ़ी चिंता 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले तीन दिनों में बिहार में तेज बारिश होने की संभावना काफी कम है. हालंकी कुछ जगहों पर बारिश होती रहेगी. राज्य में मॉनसून के शुरुआती दिनों में अच्छी बारिश हुई थी लेकिन उसकी रफ्तार फिर से धीमी हो गई है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से तेज धूप निकलने के कारण तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है. बता दें कि अच्‍छी बारिश न होने से किसानों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. बिहार में अधिकांश कृषि मानसून की बारिश पर ही निर्भर करता है.

Also Read: पटना में बच्चे को बेरहमी से पीटने वाला शिक्षक गिरफ्तार, पढ़ाई नहीं करने का आरोप लगा की थी छात्र की पिटाई
पटना में अभी गर्मी से राहत नहीं 

वही पटना में गुरुवार के दिन मौसम में उमस भरी गर्मी रहने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार गर्मी का तापमान भी अधिकतम 40 डिग्री तक जा सकता है. हालांकि बुधवार की रात थोड़ी सी बारिश हुई थी। लेकिन मौसम विभाग ने उसे मानसून बारिश नहीं बताया. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार में खूब गर्मी पर सकती हैं. वही पूर्णिया भागलपुर की बात करे तो इन जिलों के आस पास के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदा बांदी की संभावना हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें