Bihar Weather Update: बिहार में ठनके की चपेट में आकर गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं कई लोग आकाशीय बिजली गिरने से झुलस गए और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मुजफ्फरपुर में वज्रपात की चपेट में आकर दो घर जल गए. वहीं बिहार में मौसम का मिजाज बदला तो आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी जिससे कई घरों में कोहराम मचा हुआ है. मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बगहा में मौत के मामले सामने आए हैं.
वज्रपात की चपेट में आकर पांच लोगों की मौत
गुरुवार को बिहार में वज्रपात की चपेट में आकर अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. मुजफ्फरपुर में दो, बगहा में दो, बेगूसराय में एक व्यक्ति की जान गयी है. बगहा में ठनके की चपेट में आकर नगर के वार्ड नंबर गोडियापट्टी निवासी विनोद चौधरी और वार्ड नंबर आनंद नगर मोहल्ला की कृष्णावती देवी की मौत हो गयी. मुजफ्फरपुर में घास काटने गए पिता-पुत्र वज्रपात की चपेट में आकर जान गंवा गए. बेगूसराय में ठनके की चपेट में आकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा गांव के चपरिया चोर में किसान की मौत हो गयी. परिजनों में कोहराम मच गया.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बारिश की संभावना फिर से बनी, जानिए कब बदलेगा मौसम का मिजाज…
घास काटने गए पिता-पुत्र की वज्रपात से मौत
मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के कटाई में घास काटने के क्रम में ठनका गिरने से पिता व पुत्र की मौत हो गयी. कटाई निवासी पूर्व सरपंच खुर्शीद आलम ने बताया कि गांव के ही सुरेंद्र सहनी (40) अपने पुत्र पप्पू सहनी (19) के साथ गुरुवार की शाम में खेत में पशु के लिए चारा लाने गये थे. खेत में चारा काटने क्रम में बारिश होने लगी. खेत में पानी लग गया. इसी दौरान काफी तेज गर्जना होकर वज्रपात हुआ. दोनों अचेत होकर खेत में ही गिर गये. लोग देखे जाने पर आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा लेकर आये. चिकित्सक ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया.
लोगों ने कहा कि मृतक के शरीर पर कोई निशान नहीं है. जिस खेत में घास काट रहे थे. उस खेत में लगभग छह इंच पानी जला था. संभावना है कि पानी में ठनका गिरने से पानी में करेंट आ गया और दोनों की मौत हो गयी.
ठनका गिरने से दो घर जले
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में गुरुवार को बारिश के दौरान ठनका गिरने से दो घर जल गये. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस घटना में दोनों घरों में रखे करीब एक लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीड़ितों में रामप्रकाश कुमार व मनोज दास शामिल हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर बारिश के दौरान गृस्वामी सपरिवार घर में थे. तभी अचानक बादल गरजा. घर में आग लग गयी. देखते ही देखते दो घर जलने लगे. हालांकि इस घटना में गृहस्वामी समेत सपरिवार बाल-बाल बच गये. अंचलाधिकारी रुचि कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. मौके पर राजस्व कर्मचारी को क्षति के आकलन के लिए भेजा गया है. आकलन रिपोर्ट आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.