Loading election data...

Bihar Weather Alert: बांका में ठनका गिरने से एक की मौत, बिहार के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी

Bihar Weather update: विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में खेतों में काम करने के लिए नहीं निकले. वहीं, जब मौसम खराब हो, तो हर व्यक्ति किसी सुरक्षित जगह पर चला जाये, ताकि ठनका जैसी आपदा की चपेट में कम से कम लोग आये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2021 7:58 PM

बिहार में मंगलवार को भी मौसम का मिजाज बदलता रहा है, पटना सहित कई जिलों में आंधी-बारिश को लेकर आपदा विभाग ने दो-तीन घंटे के लिए अलर्ट भी जारी किया था. वहीं, इस दौरान दोपहर में ठनका गिरने से बांका में एक व्यक्ति की मौत भी हुई है, जिसकी पुष्टि आपदा प्रबंधन विभाग ने की है.

विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में खेतों में काम करने के लिए नहीं निकले. वहीं, जब मौसम खराब हो, तो हर व्यक्ति किसी सुरक्षित जगह पर चला जाये, ताकि ठनका जैसी आपदा की चपेट में कम से कम लोग आये.

वहीं मॉनसून की अक्षीय रेखा जैसे-जैसे हिमालय की तलहटी में शिफ्ट होती जा रही है, वैसे-वैसे बिहार में मॉनसून की सक्रियता बढ़ती जा रही है. अगले चार- पांच दिन प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य से कहीं अधिक बारिश होगी. अधिकतर जगहों पर येलो अलर्ट और कुछ एक इलाके में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इधर मॉनसून की सक्रियता की वजह से मंगलवार को सात जगहों पर भारी से भारी बारिश और अन्य 11 स्थानों पर 40 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी है.

उत्तर -पश्चिम बिहार के जिले मसलन पश्चिमी एवं पूर्वी बिहार, सीवान,सारण और गोपालगंज, उत्तर- मध्य बिहार के जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली,शिवहर और समस्तीपुर, उत्तर-पूर्व बिहार सुपौल, अररिया, किशनगंज ,मधेपुरा,सहरसा ,पूर्णिया और कटिहार में मूसलाधार बारिश की संभावनाएं जताई गई है.

Also Read: बिहार में पंचायत चुनाव का Full Schedule जारी, जानिए आपके गांव में कब होगा मुखिया-सरपंच का इलेक्शन?

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version