Bihar Weather: पछुआ हवा से बिहार में बढ़ी कनकनी, न्यू ईयर में कड़ाके की ठंड का अलर्ट

Bihar Weather बिहार में मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मौस विज्ञान केंद्र के अनुसार पछुआ हवा की वजह से बिहार में नए साल की इंट्री कड़ाके की ठंड के साथ होने वाली है.

By RajeshKumar Ojha | December 31, 2024 1:21 PM
Bihar Weather Report Today: 31-12-2024 | आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अपडेट

Bihar Weather: बिहार के लोग न्यू ईयर 2025 का सेलिब्रेशन कड़ाके की ठंड के बीच होगा. जबकि आज बिहार के सभी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग की ओर से बिहार में फिलहाल शीतलहर को लेकर कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन सर्द पछुआ हवा की वजह से तापमान में गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से जो अलर्ट जारी किया गया है उसके अनुसार इस बार जनवरी माह की शुरूआत कड़ाके की ठंड के साथ होगी. अगेल एक से दो दिन में कोल्ड वेव की भी स्थिति बन सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर खूब बर्फबारी हो रही है. उधर से आने वाली हवा नए साल के साथ बिहार में कड़ाके की ठंड लेकर आएगी. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version